Ayodhya News: शिव नगरी वाराणसी में मेयरों के सम्मेलन का समापन शुक्रवार को हुआ. अब, बीजेपी शासित महानगरों के मेयर 18 दिसंबर को अयोध्या में दर्शन-पूजन करेंगे. शनिवार दोपहर 12 बजे सभी मेयर अयोध्या पहुंचेंगे. यहां हनुमानगढ़ी, सरयू और रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे. लगभग 150 महापौर परिवार समेत श्रीराम मंदिर अयोध्या आएंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं.
अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने भी यात्रा की पुष्टि की है. उन्होंने बताया 150 महापौर वाराणसी से शनिवार दोपहर 12 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. करीब चार घंटे के प्रवास के दौरान सभी अतिथि रामलला के दर्शन करेंगे. सभी अयोध्या में रहकर राम नगरी के विकास और मंदिर निर्माण की जुड़ी जानकारियों से रूबरू होंगे. इस दौरान निगम प्रमुख सरयू तट, हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे.
13 दिसंबर को बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम काशी धाम के लोकार्पण में शामिल हुए थे. अगले दिन 14 दिसंबर को पीएम मोदी ने सभी के साथ बैठक भी की थी. सभी सीएम और डिप्टी सीएम ने अयोध्या का दौरा किया था. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम ने रामलला के दर्शन किए और सरयू मां के जल का आचमन भी किया था.