BJP Foundation Day: भाजपा का माइक्रो डोनेशन का विशेष अभियान शुरू, इस तरह कर सकेंगे दान

प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि पार्टी द्वारा शुरू किये गए अभियान का उद्देश्य आमजन को भाजपा से जोड़ना है. आमजन नमो ऐप के माध्यम से 5 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1000 रुपये तक का सूक्ष्म सहयोग कर सकेंगे. इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2022 8:51 PM

Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर माइक्रो डोनेशन का विशेष अभियान शुरू किया. प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने नमो ऐप के जरिए पार्टी कोष में सहयोग करते हुए अभियान का शुभारंभ किया. प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने भी नमो एप के माध्यम से सहयोग करते हुए अभियान में सहभागिता की.

30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष अभियान के तहत सभी सांगठनिक मंडलों तक इसका विस्तार किया जाएगा. प्रदेशभर में बुधवार को 1918 स्थानों पर माइक्रो डोनेशन का अभियान चलाया गया, जहां कार्यकर्ताओं के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

Also Read: BJP Foundation Day: सीएम योगी ने पार्टी कार्यालय पर फहराया ध्वज, बोले- बलिदान देने में हम पीछे नहीं रहे

प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि पार्टी द्वारा शुरू किये गए अभियान का उद्देश्य आमजन को भाजपा से जोड़ना है. आमजन नमो ऐप के माध्यम से 5 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1000 रुपये तक का सूक्ष्म सहयोग कर सकेंगे. इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है.

Also Read: Abhyudaya Coaching: सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग देगी योगी सरकार, जानें कैसे करें अप्लाई

30 अप्रैल तक चलने वाले अभियान के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश भर से लोगों को भाजपा से जोड़ेंगे. हर जिले में जिला स्तर पर अभियान के संचालन के लिए टीम बनाई गई है, जो मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को माइक्रो डोनेशन के माध्यम से जुड़ने की अपील करेगी.

गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि बुधवार को सभी सांगठनिक मंडलों पर स्थापना दिवस से यह विशेष अभियान शुरू किया गया है, जहां हजारों नए लोगों ने भाजपा को अपना सूक्ष्म योगदान देकर पार्टी से अपना जुड़ाव स्थापित किया. पार्टी 30 अप्रैल तक नियमित इस अभियान को चलाएगी. सभी जिलों में इस सम्बन्ध में आवश्यक तैयारी की जा चुकी हैं.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version