UP Chunav 2022: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हरदोई में दिये उनके भाषण को लेकर हमला बोला है. राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जातीय महजबी राजनीति करने वाले यह जनाब ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आए हैं. जरा इनका ज्ञान सुनिए.. आजादी की लड़ाई में गांधी जी, नेहरू जी और सरदार पटेल के बराबर ही मोहम्मद अली जिन्ना को भी श्रेय दे रहे हैं.
राकेश त्रिपाठी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से पढ़े अखिलेश यादव के इस ज्ञान को सुनकर मुलायम सिंह जी भी माथा पकड़ लेंगे. देश मोहम्मद अली जिन्ना को इस देश के बंटवारे का खलनायक मानता है. जिन्ना को आजादी का नायक बताना मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति ही है.
ऑस्ट्रेलिया से पढ़े @yadavakhilesh जी के इस ज्ञान को सुनकर मुलायम सिंह जी भी माथा पकड़ लेंगे।
देश मोहम्मद अली जिन्ना को इस देश के बंटवारे का खलनायक मानता है, जिन्ना को आजादी का नायक बताना मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति ही है। https://t.co/jOjiaNuVtX pic.twitter.com/CSM4ikdf29— राकेश त्रिपाठी Rakesh Tripathi (@rakeshbjpup) October 31, 2021
राकेश त्रिपाठी ने वीडियो जारी करते हुए कहा, अखिलेश यादव मुस्लिम तुष्टिकरण में आज इस कदर अंधे हो गए हैं कि एक तरफ जब सत्ता रहती हैं तो आतंकियों को छोड़ने की पैरवी करते हैं और आज जब सत्ता से बाहर हैं तो जिन्ना की पैरवी करते हैं. ये किस प्रकार की मानसिकता है. देश में इस प्रकार की मानसिकता नहीं स्वीकार की जाएगी.
Also Read: अयोध्या में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- पाकिस्तान की जीत पर नहीं, दिवाली पर फुटेंगे फटाखे
वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल ने राकेश त्रिपाठी के ट्वीट पर पलटवार किया. उन्होंने एक फोटो को ट्वीट कर कहा, जिन्ना के मकबरे पर लाल कृष्ण आडवाणी भी गये थे, जहां वे फूट-फूट कर रोये थे और जिन्ना प्रेम जताया था.
https://twitter.com/manishjagan/status/1454838037741912066
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हरदोई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के पास अपना काम दिखाने के लिए नहीं है. वह केवल समाजवादी पार्टी के किये कामों का लोकार्पण करती है. यहां तक कि मुख्यमंत्री जिस हेलीकॉप्टर से उड़ते हैं, जिस सोफे पर बैठते हैं, जिस गाड़ी से चलते हैं, वह भी समाजवादी पार्टी का खरीदा हुआ है.
Posted By: Achyut Kumar