Radha Mohan Singh Covid: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह भी कोरोना वायरस की तीसरी लहर से संक्रमित हो गए हैं. राधा मोहन सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. खास बात यह है कि सोमवार को भाजपा की टिकट वितरण के लिए की गई बैठक में वे भी शामिल हुए थे. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल थे.
कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।
लक्षण बहुत शुरुआती हैं, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ।पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जाँच करवा लें।
— Radha Mohan Singh (@RadhamohanBJP) January 11, 2022
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से मंगलवार की सुबह इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. लक्षण बहुत शुरुआती हैं, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जाँच करवा लें.’ अब ऐसे में दिक्कत यह हो गई है कि करीब 24 घंटे पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश के 24 कद्दावर नेताओं के साथ बैठक कर यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रथम चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठक की थी.