भाजपा की महिला पार्षद ने निगम आयुक्त के निजी सचिव को चप्पलों से पीटा, मामला दर्ज
मथुरा / लखनऊ : एक महिला पार्षद ने मथुरा-वृंदावन नगर निगम की बैठक में पहले नगर आयुक्त एवं महापौर की ओर चप्पल फेंकी और बाद में आयुक्त के निजी सचिव को चप्पलों से पीटा. जिले में शुक्रवार को बुलायी गयी बैठक में यह घटना घटी.
मथुरा / लखनऊ : एक महिला पार्षद ने मथुरा-वृंदावन नगर निगम की बैठक में पहले नगर आयुक्त एवं महापौर की ओर चप्पल फेंकी और बाद में आयुक्त के निजी सचिव को चप्पलों से पीटा. जिले में शुक्रवार को बुलायी गयी बैठक में यह घटना घटी.
#BJP Councillor Deepika Rani Beats Civic Body Employee With Slipper During NagarNigam Mathura-Vrindavan Board Meeting, Video Goes Viral Mathura. pic.twitter.com/pDq33rRCYL
— Subodh Srivastava (@SuboSrivastava) July 17, 2020
नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया, ”वार्ड 24 की महिला पार्षद दीपिका रानी एवं उनके पति पुष्पेंद्र के विरुद्ध थाना कोतवाली में शु्क्रवार देर शाम बैठक के दौरान अभद्रता, मारपीट एवं गाली-गलौज करने और सरकारी काम में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है.”
उन्होंने बताया कि बैठक की शुरुआत में दीपिका अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने क्षेत्र की शिकायतें रखने लगीं. मांदड़ ने कहा कि पार्षद को जब चुप रहने और बैठक विधिवत प्रारंभ होने के बाद संबंधित सत्र में अपनी बात रखने को कहा गया, तो उन्होंने पैर से चप्पल निकालकर नगर आयुक्त एवं महापौर की ओर उछाल दी.
उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त के निजी सचिव होशियार ने पार्षद को जब ऐसा करने से रोका, तो उन्होंने उनकी चप्पलों से पिटाई की. महापौर मुकेश कुमार वाल्मीकि ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है. हर अधिकारी एवं कर्मचारी का सम्मान होता है.
उन्होंने कहा कि पार्षद दीपिका रानी के खिलाफ कार्रवाई के लिए बात की जायेगी. मालूम हो कि बैठक में बलदेव क्षेत्र के विधायक, नगर निगम के महापौर सहित 80 पार्षद शामिल हुए थे.
Posted By : Kaushal Kishor