16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: चौथे चरण की 59 सीटों में से 51 पर बीजेपी का कब्जा, दोहरा पाएगी अपना पिछला प्रदर्शन?

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण की 59 सीटों में से 51 पर इस समय बीजेपी का कब्जा है. ऐसे में उसके सामने इस बार अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है.

Uttar Pradesh Vidhan Sabha 4th Phase Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा. पिछली बार 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 51 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को एक सीट पर जीत मिली थी. समाजवादी पार्टी को चार जबकि बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीट मिली थी. इस बार बीजेपी के सामने अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है.

2017 में चार जिलों में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने चार जिलों में क्लीन स्वीप किया था. इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बांदा और फतेहपुर शामिल हैं. पीलीभीत में चार, लखीमपुर खीरी में आठ, बांदा और फतेहपुर में 6 सीटें हैं. इसके अलावा, बीजेपी ने हरदोई की 7 सीटों में से 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी. एक सीट पर सपा को जीत मिली थी.

Also Read: UP Chunav 2022: चौथे चरण में योगी सरकार की नहीं बल्कि मोदी सरकार के चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
लखनऊ की 9 सीटों में से आठ पर बीजेपी का कब्जा

सीतापुर में बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. सपा और बसपा को एक- एक सीट पर जीत मिली थी. राजधानी लखनऊ की 9 में से आठ सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि मोहनलालगंज में वह सपा के अभेद्य किले को नहीं भेद पायी. बात अब सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की करते हैं. 2017 के चुनाव में यहां बीजेपी ने 6 सीटों में से तीन पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को दो, जबकि सपा को एक सीट मिली थी.

Also Read: UP Election 2022: यूपी में चौथे चरण की ये है सबसे चर्चित 10 सीटें, पढ़ें किस विधानसभा सीट से कौन दावेदार?
चौथे चरण में इन जिलों में होगा मतदान

  • रायबरेली

  • पीलीभीत

  • लखीमपुर खीरी

  • सीतापुर

  • हरदोई

  • लखनऊ

  • उन्नाव

  • फतेहपुर

  • बांदा

इन 59 विधानसभा क्षेत्रों में डाले जाएंगे वोट

पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सुरक्षित), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर (सुरक्षित), धौरहरा, लखीमपुर , कस्ता (सुरक्षित), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सुरक्षित), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सुरक्षित), मिश्रिख (सुरक्षित), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (सुरक्षित), साण्डी, बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (सुरक्षित), संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर (सुरक्षित), मोहन (सुरक्षित) , उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद (सुरक्षित), बक्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंटोनमेंट, मोहनलालगंज (सुरक्षित), बछरांवा (सुरक्षित), हरचंदपुर, रायबरेली सदर, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सुरक्षित), बांदा सदर, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज और खागा (सुरक्षित) .

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें