26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: आजमगढ़ में 2017 में सिर्फ एक ही सीट जीत पायी थी बीजेपी, इस बार क्या होगा?

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में सात मार्च को आजमगढ़ जिले में वोट डाले जाएंगे. 2017 में यहां की सिर्फ एक ही सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी.

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान होगा. इस चरण में आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की सिर्फ एक सीट पर ही भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.

आजमगढ़ में विधानसभा सीटें

  1. गोपालपुर

  2. सगड़ी

  3. मुबारकपुर

  4. मेहनगर

  5. आजमगढ़ सदर

  6. अतरौलिया

  7. निजामाबाद

  8. फूलपुर- पवई

  9. दीदादरगंज

  10. लालगंज

Also Read: UP Chunav 2022: निजामाबाद सीट पर कौन बनेगा ‘जनता’ का निजाम? 10 मार्च को मिलेगा सवाल का जवाब
गोपालपुर विधानसभा सीट

सपा के नफीस अहमद ने बीजेपी के कृष्णपाल को 14,960 मतों से हराया था. पिछली यहां 37.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. इससे पहले,गोपालपुर से 2012 में सपा के वसीम अहमद और 2007 में बसपा के श्याम नारायण विधायक निर्वाचित हुए. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने सतेंद्र राय, सपा ने नफीस अहमद, बसपा ने रमेश चंद्र यादव और कांग्रेस ने मिर्जा आलम बेग को प्रत्याशी बनाया है. गोपालपुर में यादव-मुस्‍लिम मतदाता प्रभावी हैं. यहां पर 68 हजार यादव और 42 हजार मुस्लिम मतदाता हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: हाई प्रोफाइल आजमगढ़ की सीट पर SP की मजबूत पकड़, लगातार पांच बार जीते हैं दुर्गा प्रसाद
गोपालपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता: 3,40,209

  • पुरुष: 1,86,813

  • महिला: 1,53,396

सगड़ी विधानसभा सीट

सगड़ी विधानसभा सीट से 2017 में बसपा के टिकट पर वंदना सिंह ने जीत हासिल की थी, लेकिन अब वह बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने सपा के जयराम को 5,475 मतों से हराया था. बीजेपी ने इस बार वंदना सिंह को ही मैदान में उतारा है. वहीं, सपा ने एचएन सिंह पटेल, बसपा ने शंकर यादव और कांग्रेस ने राणा खातून को टिकट दिया है. पिछली बार यहां 54.72 प्रतिशत मतदान हुआ था. सगड़ी से 2012 में सपा के अभय नारायण, 2007 में सपा के सर्वेश कुमार सिंह और 2002 में बसपा के मलिक मसूद विधायक बने.

सगड़ी विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता: 3,29,004

  • पुरुष: 1,79,722

  • महिलाएं: 1,49,28

Also Read: UP Chunav 2022: सपा के गढ़ आजमगढ़ की मेहनगर सीट पर सभी की नजर, इस बार किसके हाथ में आएगी लगाम?
मुबारकपुर विधानसभा सीट

मुबारकपुर विधानसभा सीट से बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली विधायक हैं. हालांकि इस बार वह एआईएमआईएम के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने 2017 में सपा के अखिलेश यादव को 688 मतों से हराया था. इससे पहले, 2012 में बसपा के शाह आलम, 2002 और 2007 में बसपा के ही चंद्र देव विधायक बने. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने अरविंद जायसवाल, सपा ने अखिलेश यादव, बसपा ने अब्दुल सलाम और कांग्रेस ने प्रवीन मंदे को प्रत्याशी बनाया है. यहां पिछली बार 60.84% मतदान हुआ था.

मुबारकपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता: 3,36,429

  • पुरुष मतदाता: 1,81,533

  • महिला मतदाता: 1,54,896

Also Read: UP Chunav 2022: पूर्वांचल में सपा का गढ़ है अतरौलिया सीट, अंतिम चरण में मतदान, क्या होगा परिणाम?
मेहनगर विधानसभा सीट

मेहनगर विधानसभा सीट से इस समय सपा के कल्पनाथ पासवान विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सुभासपा की मंजू देवी को 5,412 मतों से हराया था. इस सीट पर 2017 में 52.24 प्रतिशत मतदान हुआ था. मेहनगर से 2012 में सपा के बृज लाल सोनकर, 2002 और 2007 में बसपा के विद्या चौधरी , 1996 में माकपा के रामजुग, 1993 में सपा के दरोगा और 1991 में बीजेपी के कल्‍पनाथ को जीत मिली थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने मंजू सरोज, सपा ने पूजा सरोज, बसपा ने पंकज कुमार और कांग्रेस ने निर्मला भारती को टिकट प्रत्याशी बनाया है.

मेहनगर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,88,941

  • पुरुष- 2,13,150

  • महिला- 1,75,773

  • थर्ड जेंडर- 18

आजमगढ़ सदर विधानसभा सीट

आजमगढ़ सदर सीट से सपा के दुर्गा यादव लगातार पांच बार चुनाव जीते हैं. यहां से 1985 में दुर्गा प्रसाद यादव ने निर्दलीय चुनाव जीता. इसके बाद वह 1989 और 1991 में जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते.1993 में बसपा के राजबली यादव विधायक बने. इसके बाद 1996 से 2017 तक सपा के दुर्गा यादव लगातार फिर से विधायक रहे. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू , सपा ने दुर्गा प्रसाद यादव, बसपा ने सुशील कुमार सिंह और कांग्रेस ने प्रवीण कुमार सिंह को टिकट दिया है. पिछली बार यहां 57.05% मतदान हुआ था.

Also Read: UP Chunav 2022: सगड़ी में 1989 के बाद नहीं जीती कांग्रेस, BJP को भी खाता खोलने का इंतजार
आजमगढ़ सदर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,75,549

  • पुरुष- 2,05,636

  • महिला- 1,69,901

  • थर्ड जेंडर- 12

अतरौलिया विधानसभा सीट

अतरौलिया विधानसभा सीट को पूर्वांचल में सपा का गढ़ माना जाता है. सपा के संस्थापक सदस्य रहे बलराम यादव यहां से पांच बार विधायक रह चुके हैं. अभी बलराम यादव के बेटे संग्राम यादव विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के कन्हैया को 2,467 मतों से हराया. यहां 2017 में 58.79 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2007 के चुनाव में बसपा के सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, 2012 के चुनाव में बलराम यादव के बेटे संग्राम यादव विधायक बने. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने सहयोगी निषाद पार्टी ने प्रशांत सिंह, सपा ने संग्राम सिंह यादव, बसपा ने डॉ. सरोज पांडेय और कांग्रेस ने रमेश चंद्र दुबे को टिकट दिया है.

अतरौलिया विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,61,067

  • पुरुष- 1,96,714

  • महिला- 1,64,344

  • अन्य- 9

Also Read: UP Chunav 2022: लाल सोना की नगरी फूलपुर पवाई में 2017 में भाजपा ने की वापसी, इस बार भी खिलेगा कमल?
निजामाबाद विधानसभा सीट

निजामाबाद विधानसभा सीट से सपा के आलम बदी विधायक हैं. उन्होंने बसपा के चंद्रदेव राम को 18,529 मतों से हराया था. यहां 2017 में 55.09 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने मनोज यादव, सपा ने आलम बदी आजमी, बसाप ने पियूष सिंह यादव और कांग्रेस ने अनिल कुमार यादव को प्रत्याशी बनाया है.

निजामाबाद का सियासी इतिहास

  • 1977- मो. मसूद- जेएनपी

  • 1980- चंद्रबली ब्रह्मचारी- कांग्रेस

  • 1985- मो. मसूद- एलकेडी

  • 1989- रामबचन- कांग्रेस

  • 1991- अंगद यादव- बसपा

  • 1993- अंगद यादव- भाजपा

  • 1996, 2002- आलमबदी- सपा

  • 2007- अंगद यादव- बसपा

  • 2012, 2017- आलमबदी- सपा

निजामाबाद विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 2,90,045

  • पुरुष- 1,59,413

  • महिला- 1,30,632

Also Read: UP Chuanv 2022: लालगंज विधानसभा सीट पर सवर्ण मतदाताओं का बोलबाला, 2002 के बाद नहीं जीती BJP
फूलपुर पवई विधानसभा सीट

फूलपुर पवई विधानसभा सीट से बीजेपी के अरुण विधायक हैं. उन्होंने बसपा के अब्दुल कुवैश को 7, 295 मतों से हराया था. यहां 2017 में 58.52 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहा से बीजेपी ने रामसूरत राजभर, सपा ने रमाकांत यादव, बसपा ने शकील अहमद और कांग्रेस ने मोहम्मद शाहिद को प्रत्याशी बनाया है.

फूलपुर पवई विधानसभा में मतदाता

  • 1977- पदमाकर- जेएनपी

  • 1980- अब्दुल कलाब- कांग्रेस

  • 1985- रमाकांत- आईसीजे

  • 1989, 1991, 1993- रमाकांत- बसपा, सजपा, सपा

  • 1996, 2002- रामनरेश- कांग्रेस

  • 2007- अरुण कांत- सपा

  • 2012- श्याम बहादुर- सपा

  • 2017- अरुण कांत- भाजपा

Also Read: UP Chunav 2022: रेशमी नगरी मुबारकपुर में BJP को जीत का इंतजार, गुड्डू जमाली ने बढ़ाई मायावती की टेंशन…
फूलपुर पवई विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,06,777

  • पुरुष- 1,67,846

  • महिला- 1,38,925

  • थर्ड जेंडर- 6

दीदारगंज विधानसभा सीट

दीदारगंज से बसपा के सुखदेव राजभर 2017 में विधायक बने. उन्होंने सपा के आदिल शेख को 3 हजार 645 मतों से हराया था. 2017 में यहां 54.87 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, सपा ने कमलाकांत राजभर, बसपा ने भूपेंद्र सिंह मुन्ना और कांग्रेस ने अवधेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से 2012 में सपा के आदिल शकील विधायक बने थे.

दीदारगंज विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,44,975

  • पुरुष- 1,87,485

  • महिला- 1,57,486

  • थर्ड जेंडर- 4

Also Read: UP Chunav 2022: दीदारगंज से कई विधायक जीतकर बने मंत्री, आज भी बदहाली पर आंसू बहा रहा क्षेत्र
लालगंज विधानसभा सीट

लालगंज विधानसभा सीट से इस समय बसपा के आजाद अरीमर्दन विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के दारोगा को 2,227 मतों से हराया था. पिछली बार इस सीट पर 53.10 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां से इस बार बीजेपी ने नीलम सोनकर, सपा ने बेचई सरोज, बसपा ने आजाद अरिमर्दन और कांग्रेस ने पुष्पा भारती को प्रत्याशी बनाया है.

लालगंज सीट का सियासी इतिहास

  • 1952- कालिका सिंह- कांग्रेस

  • 1957- तेज बहादुर सिंह- निर्दलीय

  • 1962- सत्यदेव सिंह- प्रजा सोशलिस्ट पार्टी

  • 1967, 1969, 1974- त्रिवेणी राय- कांग्रेस

  • 1977- ईशदत्त यादव- जनता दल

  • 1980- त्रिवेणी राय- कांग्रेस

  • 1982 (उपचुनाव)- रवींद्र राय- कांग्रेस

  • 1985, 1989- श्रीप्रकाश सिंह उर्फ ज्ञानू- जनता पार्टी

  • 1991, 1993- सुखदेव राजभर- बसपा

  • 1996- नरेंद्र सिंह- भाजपा

  • 2002, 2007- सुखदेव राजभर- बसपा

  • 2012- बेचई सरोज- सपा

  • 2017- आजाद अरिमर्दन- बसपा

लालगंज विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,85,125

  • पुरुष- 2,09,443

  • महिला- 1,75,675

  • थर्ड जेंडर- 7

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें