लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाजनसंपर्क अभियान को धार देकर 2024 में कमल खिलाने का सपना पूरा करने को कमर कस चुकी है. हर घर तक अपनी बात पहुंचाने के लिए महाजनसंपर्क अभियान की तारीख बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही संगठन में बदलाव की भी तैयारी कर ली है. ‘2024’के लिए बीजेपी का प्लान ’98’बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रदेश भाजपा मुख्यालय में महा-जनसम्पर्क अभियान सहित आगामी कार्यक्रमों को लेकर आयोजित बैठक में कई निर्णय लिए. संगठन में बदलाव के लिए सभी जिलों में 98 पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं. इन पर्यवेक्षकों को 15 जुलाई तक जिलाध्यक्षों के लिए नाम सुझाने हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद चौधरी की नई टीम 25 जुलाई तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में सपा, बसपा, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने झूठ, फरेब, भ्रम सहित विभिन्न षड़यंत्रों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में हमारी संगठनात्मक मजबूती तथा जनता से सम्पर्क व संवाद की सतत प्रक्रिया के साथ मोदी सरकार व योगी सरकार की उपलब्धियां विपक्षी दलों के षड़यंत्रों का मुंहतोड़ जवाब भी देंगी. भाजपा की बड़ी जीत का माध्यम भी बनेगी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि महा-जनसम्पर्क अभियान प्रभावी रूप से आगे बढ़ रहा है. अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों तथा दृढ़ इच्छा शक्ति के राजनैतिक निर्णयों के साथ प्रत्येक घर तक घर-घर सम्पर्क अभियान से दस्तक तथा विशिष्ठ जनों से सम्पर्क का कार्य करना है. चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रमों तथा अभियानों के साथ संगठनात्मक कार्यों को मूर्त रूप देने का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करना है.
Also Read: Dudhwa Tiger Reserve : बाघों की मौत को लेकर समिति ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, वन मंत्री ने कही ये बड़ी बातप्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि महा-जनसम्पर्क अभियान के तहत 15 जुलाई तक घर-घर सम्पर्क एवं सम्पर्क से समर्थन अभियान चल रहा है. संगठन की मजबूत संरचना, संगठनात्मक कार्यों में सभी का समायोजन तथा सभी के साथ समन्वय से सफलता सुनिश्चित होती है. प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर जीत का संकल्प कार्यकर्ताओं के परिश्रम से पूर्ण होगा. प्रदेश मीडिया सहप्रभारी हिमांशु दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महा-जनसम्पर्क अभियान के पश्चात आगामी दिनों में प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी.बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष तथा जिलों के प्रभारी उपस्थित रह. संचालन प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने किया.
Also Read: चुनावी परीक्षा में पास हुए भूपेंद्र चौधरी, BJP को अब नवरत्नों की तलाश, 42 जिला, 31 महानगर अध्यक्ष का बदलना तय