Jaunpur में दर्दनाक हादसा, दवा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, एक की मौत, दो की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

Jaunpur: जौनपुर में दर्दनाक हादसा हो गया है. आयुर्वेदिक दवा कंपनी में दवा बनाते समय ब्लास्ट हो गया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

By Shweta Pandey | March 13, 2023 5:00 PM

Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दर्दनाक हादसा हो गया है. आयुर्वेदिक दवा कंपनी में दवा बनाते समय ब्लास्ट हो गया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

जौनपुर में ब्लास्ट

दरअसल जौनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के ख़्वागजी टोला उर्दू बाज़ार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आयुर्वेदिक दवा बनाने की फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दवा बनाने के लिए सोमवार को दोपहर में सल्फर और फास्फोरस का मिश्रण तैयार किया जा रहा था. तभी तेज धमाका हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रेशर सिलेंडर फटने से हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. ब्लास्ट से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग डरे हुए हैं.

दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

आयुर्वेद दवा कंपनी में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गए .कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

एक ही परिवार के तीन लोग हुए हादसे का शिकार

मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट में फैक्ट्री के मालिक नूर मोहम्मद उम्र 55 वर्ष उनके ही परिवार के दो लोग फैज और रेयाज गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन से तीनों को पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान फैक्ट्री के मालिक नूर मोहम्मद की मौत हो गई. जबकि फैज और रियाज की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने दोनों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है.

घटनास्थल पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट
Also Read: Uttar Pradesh Breaking News Live: जौनपुर में बड़ा हादसा, दवा बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, 1 की मौत दो घायल

घटना की जानकारी होते ही जौनपुर के सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह और सीएमओ डॉक्टर लक्ष्मी सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही आसपास के लोगों से बातचीत की. रिहायशी इलाके में चल रही आयुर्वेदिक दवा की फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल फैक्ट्री के बारे में छानबीन की जा रही है जांच के बाद ही आगे की कोई भी कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version