लखनऊ में हॉस्पिटल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में मजदूरों के चीथड़े उड़े, मैनपुरी में एक की मौत, चार झुलसे

Oxygen Cylinder Blast : लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में आने वाले बालागंज चौराहे के पास जेपीएस अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर डाला से उतारते समय फट गया.

By अनुज शर्मा | September 14, 2023 3:40 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मैनपुरी और लखनऊ में गैस सिलेंडर के कारण दो बड़े हादसे हो गए. लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा में दोनों के हाथ पैर कट गए हैं. वहीं, मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के रमईहार में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लगने से एक महिला की मौत हो गई. चार अन्य लोग झुलस गए.

विस्फोट से मजदूर कई मीटर दूर उछल कर जा गिरे

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में आने वाले बालागंज चौराहे के पास जेपीएस अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर डाला से उतारते समय फट गया. ऑक्सीजन सिलेंडर तेज धमाके के साथ फटे. कर्मचारी शोभित और आरिफ डाला लेकर गए थे. अस्पताल के बाहर डाला खड़ा करने के बाद दोनों ने पीछे जाकर जैसे ही सिलेंडर उठाने का प्रयास किया सिलेंडर में धमाका हो गया. आरिफ और शोभित कई मीटर दूर उछल कर जा गिरे.

शरीर के कई हिस्सों में चिथड़े हो गए. दोनों का शरीर खून से लथपथ सड़क पर ऐसे पड़ा था कि किसी को उनकी मदद करने की हिम्मम तक नहीं हो रही थी. किसी की सूचना पर 108 एंबुलेंस की टीम पहुंची. पुलिस कर्मियों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि घायलों का इलाज प्राथमिकता है. जांच के बाद देखा जाएगा कि हादसे का कारण क्या रहा है. वहीं, जेपीएस अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाने के लिए उन्होंने कोई ऑर्डर नहीं दिया था.

मैनपुरी में एलपीजी गैस सिलेंडर के रिसाव से हादसा

मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने पीटीआई-भाषा को जानकारी दी कि अर्जुन एलपीजी गैस सिलेंडर के रिसाव की समस्या को ठीक करने का प्रयास कर रहा था. उसके चूल्हा जलाते ही आग लग गई, जिसके कारण पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. उन्होंने बताया कि आग से अर्जुन, उसकी बहन कुंती (18), भाई विक्रम (15) नितिन (11) और मां माया देवी (53) झुलस गये. अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए घटनास्थल पहुंचे और बचाव अभियान चलाया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां कुंती ने दम तोड़ दिया.

जिस घर में आग लगी उसके दो कमरे बुरी क्षतिग्रस्त

एसपी मैनपुरी ने बताया कि क्षेत्र अधिकारी (नगर) संतोष कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें सैफई में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इनमें से एक महिला कुंती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.पुलिस ने बताया कि जिस घर में आग लगी थी उसके दो कमरे बुरी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Next Article

Exit mobile version