21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deepotsav 2021 : ब्लॉगर्स लिखेंगे ऐतिहासिक दीपोत्सव की दास्तान, अयोध्या पहुंच खुशी से झूम उठे

अयोध्या को पर्यटन के तौर पर बढ़ावा देने के लिए और दीपोत्सव 2021 की बारीकियों को बयां करने के लिए ब्लॉगर्स और फूड ब्लॉगर्स को भी आमंत्रित किया गया है. वे भी यहां की रौनक देखकर खुशी से जूम पड़े हैं.

#Deepotsav2021 : अयोध्या में धनतेरस के दिन दीपोत्सव के भव्य आयोजन की सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं. बीते कई दिनों से इसकी तैयारी चल रही थी. उत्तर प्रदेश को टूरिज्म के लिहाज़ से तरक्की दिलाने के लिए, मशहूर बनाने के लिए और यहां की फिज़ाओं की रौनक दुनिया को बताने के लिए दीपोत्सव का आयोजन मील का पत्थर साबित हो सकता है.

यूपी को टूरिज्म में बढ़ावा दिलाने के लिए और अयोध्या तक पर्यटकों को लाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर यूपी टूरिज्म की ओर से आयोजित इस दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार को यानी दीपोत्सव समारोह के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवेल राइटर्स एवं ब्लॉगर्स ने अयोध्या हेरिटेज टूर में हिस्सा लिया. उन्हें इस हेरिटेज टूर में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था.

इस दौरान उन्होंने बताया कि पर्यटन के लिहाज से यूपी में अयोध्या आने वाले समय में काफी मशहूर हो जाएगा. जिस तरह से शासन-प्रशासन की ओर से इस पर मेहनत की जा रही है. वह सराहनीय है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के संबंधित जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है कि राज्य के 90,000 से अधिक गांवों में से प्रत्येक से पांच मिट्टी के दीपक समय पर अयोध्या पहुंचें। इस साल, मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने घोषणा की है कि अयोध्या में दीपोत्सव पर 12 लाख दीये (मिट्टी के दीपक) जलाए जाएं.

Also Read: अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी में जुटे चेहरों की देखते बनती है खिलखिलाहट, भव्य है नज़ारा…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें