UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा को लेकर आई बड़ी अपडेट, कोर्स में 30% की कटौती, जानें कब होंगे एग्जाम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना की स्थिति को देखते हुए ही परीक्षा का कार्यक्रम तैयार किया जाएगा, जोकि आचार संहिता लागू होने के बाद शुरू होगा.
UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा अप्रैल-मई में आयोजित की जाएगी. आगामी विधानसभा चुनाव के बाद परिषद कभी भी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड की ओर से इस शैक्षिक सत्र के सिलेबस में 30% कटौती का फैसला लिया गया है, ताकी तय समय पर परीक्षा का आयोजन हो सके.
बोर्ड परीक्षा पर कोरोना का संकट
इधर, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. ऐसे में यूपी में प्री-बोर्ड और बोर्ड एग्जाम कराने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि राज्य में फरवरी में प्री बोर्ड एग्जाम आयोजित कराए जा सकते हैं. वहीं विधानसभा चुनाव के बाद बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान होगा, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच एग्जाम डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.
जानें कब तैयार होगा परीक्षा कार्यक्रम
हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परीषद की ओर से ऐसा कोई अपडेट जारी नहीं किया है. यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी आधिकारिक जानकारी के लिए शिक्षा विभाग की वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना की स्थिति को देखते हुए ही परीक्षा का कार्यक्रम तैयार किया जाएगा, जोकि आचार संहिता लागू होने के बाद होगा.
51 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा
इस बार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड के अनुसार, कुल 51, 74,583 छात्रों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, जिसमें कक्षा 10 के लिए 27,83,742 और कक्षा 12 के लिए 23,91,841 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.