16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में आंधी से इकाना स्टेडियम का बोर्ड गिरा, दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम का बोर्ड सोमवार की शाम को गिर गया. जिसके नीचे एक गाड़ी में सवार तीन लोग दब गए . पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर दो लोगों की मौत हो गयी.

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. लखनऊ में आंधी से इकाना स्टेडियम का होर्डिंग बोर्ड गिर गया. जिसमें दबकर दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मामले में बचाव कार्य जारी है. मलबे में दबी गाड़ी से 3 लोगों को रेस्क्यू किया गया. दबे हुए लोग मदद की गुहार लगा रहे थे. बड़ी मुश्किल से गाड़ी के ड्राइवर और मां बेटी को निकाला गया. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है.

इकाना स्टेडियम के गेट नंबर 2 पर हुआ हादसा

यह हादसा इकाना स्टेडियम के गेट नंबर 2 पर हुआ है. मौके पर पुलिस फोर्स के साथ लोगों की भीड़ जमा है. इस घटना का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्पेशल DG LO प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस मौके पर मौजूद है. दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल क्रेन की मदद ली जा रही है. मौके पर अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि होर्डिंग के नीचे दबे लोग हाथ हिलाकर मदद मांग रहे हैं.

Also Read: IRCTC: रेल टिकट बुकिंग से पहले कराएं इंश्योरेंस, सिर्फ 35 पैसे में ऐसे मिलेगा हादसे के बाद 10 लाख का बीमा
लोगों को निकालने की कार्य शुरू

जानकारी के अनुसार सोमवार को तेज आंधी में इकाना में होर्डिंग गाड़ी के ऊपर गिर गई. इससे गाड़ी के अंदर बैठे लोग फंस गए. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से लोगों को निकालने की कार्य शुरू कर दी है. गोल्फ सिटी पुलिस के मुताबिक गाड़ी काटकर निकालनी पड़ेगी. बताया जा रहा है कि हाल ही में यहां पर आईपीएल के मैच हुए थे और भारी भीड़ जुटी थी. अगर उस समय ये बोर्ड गिरता तो बड़ा हादसा होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें