प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के कैंपस के बांस जंगल में एक छात्र का शव मिला है, उसके मुंह से झाग निकल रहा था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जॉब न मिलने की वजह से छात्र को नशे की लत लग गई थी. वहीं परिजनों का कहना है कि वह जॉब के लिए परेशान था. इधर, उसके भाई, मां और नानी का कहना है कि उनके बेटे की हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया गया है. पुलिस मौत की वजह नशे की ओवरडोज मानकर जांच कर रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मृतक छात्र की नानी ने बताया कि जॉब न मिलने के कारण वह परेशान था. इसलिए वह अपनी शादी नहीं कर रहा था. जिसकी वजह से उसकी सेहत बिगड़ गई थी. वह नशे का लती हो गया था. परिजनों ने बताया कि बुधवार को सुबह 8:00 बजे के करीब व कॉलेज जाने की बात कहकर निकला था. 11 बजे के आसपास एक बार घर आया और फिर चला गया. वह अक्सर देर रात घर लौटता था. इसलिए रात में घरवालों ने खोजबीन भी नहीं की. जब वह पूरी रात नहीं लौटा तो सुबह से मां, भाई और नानी परेशान हो गए. उसकी खोजबीन शुरू हुई.
Also Read: CBI की जांच के दायरे में UP की 2 संस्था व एक रियल एस्टेट कंपनी, पूर्व जज एसएन शुक्ला के रिश्तों की छानबीन जारी
मृतक के भाई आकाश से एक दोस्त ने बताया कि रॉबिन के एक दोस्त का पैर टूट गया है. वह उसे देखने दारागंज गया है. आकाश ने अपनी किसी माध्यम से उसके मोबाइल को सर्विलांस के जरिए ट्रेस कराया. उसकी लोकेशन शुआट्स कॉलेज के बायोटेक बिल्डिंग के पीछे नए यमुना ब्रिज पर बने ओवरब्रिज के आसपास मिली. लोकेशन के आधार पर ढूंढते-ढूंढते परिवार के लोग बायोटेक डिपार्टमेंट के समीप बांस के जंगल में पहुंचे तो उसकी लाश मिली. उसके मुंह से झाग निकल रही थी. जेब में सीरेंज और निडिल थी.