22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में 20 लाख हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी बूस्टर डोज

कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद अब कोरोना से बचाव की नई वैक्‍सीन जायडस कैडिला भी नि:शुल्‍क लगाई जाएगी. सरकार ने जायडस कैडिला टीकाकरण की शुरुआत 14 जिलों से करने की योजना बनाई है.

Lucknow News: प्रदेश में जनवरी से 20 लाख फ्रंटलाइन और हेल्‍थ केयर वर्कर्स को बूस्‍टर डोज दी जाएगी. इसमें लगभग 10 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स व 10 लाख हेल्‍थ केयर वर्कर्स हैं. प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से यह बूस्‍टर डोज दी जानी है. इसके अलावा सरकार ने जायडस कैडिला टीकाकरण की शुरुआत 14 जिलों से करने की योजना बनाई है.

यूपी में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिए अब बूस्टर डोज भी लोगों काे लगाई जाएगी. इसकी शुरुआत फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स से की जाएगी. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार सर्विलांस, टेस्‍ट, टीकाकरण, स्‍क्रीनिंग, कोविड नियमों का पालन, सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अगले माह से 15 से 18 साल के किशोरों के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण की शुरुआत करने के निर्देश जारी किए हैं. एनएचएम के महाप्रबंधक टीकाकरण डॉ. मनोज शुक्‍ला ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से किशोरों के टीकाकरण को लेकर नई गाइडलाइन जारी होने के बाद 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद अब कोरोना से बचाव की नई वैक्‍सीन जायडस कैडिला भी नि:शुल्‍क लगाई जाएगी. पहले चरण में 14 जिलों में जायडस कैडिला का टीका लगेगा. इसमें लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर नगर, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी शामिल हैं।

अभी तक यूपी में कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है. सरकारी अस्पतालों में कोवैक्सीन और कोविशील्ड की तरह ही अब जायडस वैक्सीन भी मुफ्त में लगाई जाएगी. जायडस तीन डोज वाली वैक्सीन है. जिसे 28-28 दिन के अंतराल पर लगाया जाएगा. यह टीका 18 वर्ष से अधिक की उम्र वालों को ही लगेगा.

प्रदेश में अब तक 19 करोड़ 51 लाख से अधिक टीके की डोज दी जा चुकी है. जिसमें 12 करोड़ 56 लाख से अधिक पहली डोज व 06 करोड़ 95 लाख से अधिक दूसरी डोज है. पहली और दूसरी डोज लगवाने के लिए घर-घर जाकर बुलावा पर्ची भेजी जा रही है. लोगों की सुविधानुसार टीकाकरण बूथ लगाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें