ब्रज के जाबरा में हुरंगों पर हुरियारिनों ने बरसाईं प्रेम की लाठियां, बरसाने में हुरियारिन संग नाचे हुरियारे
राधा कृष्ण की प्रेम की नगरी ब्रज क्षेत्र के मथुरा वृंदावन में चारों तरफ होली की धूम देखी गयी. अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रज क्षेत्र में उमड़ रहे हैं और विश्व प्रसिद्ध होली का आनंद भी ले रहे हैं.
मथुरा. ब्रज क्षेत्र में बसंत पंचमी से शुरू हुआ होली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. होलिका दहन और दुल्हेंडी होली के बाद ब्रज के जाबरा में हुरंगों पर हुरियारिनों ने प्रेम की लाठियां बरसाईं. वहीं हुरंगों पर छत से रंगों की बरसात की गई. बृज की होली में हर एक व्यक्ति डूबा हुआ दिखाई दे रहा है. ब्रज मंडल में तरह-तरह से होली का त्योहार मनाया जाता है. बसंत पंचमी से कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाती है और रंगनाथ मंदिर में होली उत्सव से इस कार्यक्रम का समापन होता है. ब्रज क्षेत्र की होली को देखने के लिए लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक और श्रद्धालु हर साल मथुरा वृंदावन, बरसाना, मांट आदि क्षेत्रों में पहुंचते हैं.
वृंदावन में चारों तरफ होली की धूम
राधा कृष्ण की प्रेम की नगरी ब्रज क्षेत्र के मथुरा वृंदावन में चारों तरफ होली की धूम देखी जा रही है. अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रज क्षेत्र में उमड़ रहे हैं और विश्व प्रसिद्ध होली का आनंद भी ले रहे हैं. ऐसे में मांट क्षेत्र के गांव जाबरा में होली के मौके पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. लुलु का भडुआ हुआ जिसमें जमकर गुलाल और अबीर उड़ाया गया. वहीं आज होली खेली गई और कजरे की छतों पर से हुरंगों के ऊपर रंगों की बरसात की गई.
Also Read: गोरखपुर में सीएम योगी ने जमकर खेली होली, लखनऊ में बारिश ने फेरा पानी, सैफई में खली मुलायम की कमी
हुरियारिनों ने उठाया होली का भरपूर आनंद
होली में मौजूद हुरियारे और हुरियारिनों ने होली का भरपूर आनंद उठाया. जबरा गांव में प्रसिद्ध लट्ठमार होली का भी आयोजन किया गया. जिसमें हुरियारों पर प्रेम की लाठियां बरसाई गई.आपको बता दें मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि राधा रानी ने जाबरा गांव में श्री कृष्ण के जेष्ठ भाई बलराम के साथ होली खेली थी और उसके बाद से ही तरह तरह के कार्यक्रम इस गांव में होली के अवसर पर किए जाते हैं. हीं आज ग्राम पंचायत जाबरा के मजरा चंद्रभान में विशाल मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में नगाड़े पर करतब दिखाए जाते हैं और कई तरह के अन्य कार्यक्रम होते हैं. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं.