Akhilesh Yadav News: सपा प्रशिक्षण शिविर पर ‘ब्रेक’, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अखिलेश ने बनाया नया प्लान

अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने का प्लान बना रहे हैं. इसी को देखते हुए सपा ने प्रशिक्षण शिविर पर ब्रेक लगाकर जातीय समीकरण को साधने में जुट गई है. समाजवादी पार्टी का हर जिले में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के अभियान पर फिलहाल 'ब्रेक' लग गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2023 6:11 PM

Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने का प्लान बना रहे हैं. इसी को देखते हुए सपा ने प्रशिक्षण शिविर पर ब्रेक लगाकर जातीय समीकरण को साधने में जुट गई है. समाजवादी पार्टी का हर जिले में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के अभियान पर फिलहाल ‘ब्रेक’ लग गया है. खीरी और सीतापुर के बाद अब तक किसी और जिले का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. हालांकि, इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभावार रणनीति के लिए फीडबैक पर काम कर रहे है. अलग-अलग लोकसभा के कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यालय पर बुलाकर वहीं के जमीनी समीकरण जानने की कवायद हो रही है.

Next Article

Exit mobile version