लखनऊ: जंगल में युवती की नृशंस हत्या, शव देखकर दंग रह गई पुलिस, पकड़ा गया हैवान पहले भी कर चुका है मर्डर

लखनऊ में युवती की हत्या के मामले में बंथरा पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो पता चला कि सिर पर गहरे जख्म हैं. गला भी कटा है. जमीन पर रगड़ने और शरीर पर भी खरोंच के निशान भी मिले हैं. आशंका है कि हत्यारों ने आखिरी सांस तक युवती पर वार किए. पुलिस हथियार बरामद करने के प्रयास में जुटी है.

By Sanjay Singh | July 11, 2023 6:01 AM

Lucknow: राजधानी लखनऊ में युवती की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बंथरा के अमावा जंगल में हुए हत्याकांड में युवती की चीखें सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोच कर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. युवती के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं आरोपी पूछताछ के दौरान पुलिस को कई बार गुमराह करता रहा. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है.

लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में गहरू निवासी रवि के मुताबिक उसकी 24 वर्षीय बहन सोमवार को घर से नादरगंज जाने के लिए निकली थी. दो फैक्टरियों में उसका इंटरव्यू होना था. कुछ समय बाद अमावा के जंगल में युवती की चीखें सुनाई देने लगीं. इस पर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि एक शख्स ई-रिक्शा लेकर भाग रहा था. लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक से पूछताछ शुरू की. पकड़े गए युवक ने अपना प्रकाश उर्फ छोटू बताया. वह बंथरा के रामदासपुर गांव में रहता है. मृतक युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रकाश पर नामजद व तीन अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

Also Read: लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल- 3 तक होगा मेट्रो का विस्तार, अदाणी ग्रुप कराएगा निर्माण, मिली मंजूरी

जांच पड़ताल में सामने आया है कि युवती की हत्या बेहद बर्बर तरीके से की गई है. उसकी चीखें दबाने के लिए मुंह में कपड़ा ठूंसा गया. इसके साथ ही मुंह पर वार कर उसके दांत तोड़े गए. बाएं गाल को काटा गया. पुलिस भी वारदात के तरीके को देखकर हैरान है.

पूछताछ में प्रकाश कई बार पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा. ग्रामीणों ने उसको अकेले ही मौके से पकड़ा, जबकि उसका कहना है कि वह बंथरा के मवई इलाके से गुजर रहा था. इसी दौरान युवती ने रुकने का इशारा किया. उसने कहा कि अमावा तक छोड़ दो. यहां पर उसको छोड़ दिया. कोई और तीन लोग थे जो मारकर चले गए.

प्रकाश ने जिन दो लोगों का नाम बताया जब पुलिस ने उनसे आमना-सामना कराया तो आरोपी ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. जांच पड़ताल में इन लोगों के पूरे दिन कचहरी में होने की पुष्टि हुई है. इसलिए पुलिस को प्रकाश के आरोपों पर संदेह है.

परिजनों के मुताबिक उनको जानकारी मिली है कि आरोपी अपने तीन साथियों संग आया और युवती को जबरन बैठा ले गया. इसके बाद जंगल में ले जाकर हत्या कर दी. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि प्रकाश ने वर्ष 2017 में नौ वर्षीय बालक की कुर्कम के बाद हत्या की थी. तब वह नाबालिग था और साढ़े तीन साल बाद बाहर आया. इस समय में वह जमानत पर है. प्रकाश इतना शातिर है कि जब वह कुकर्म और हत्या के मामले में पकड़ा गया तो उसने पूछताछ में अपने ही पिता का नाम ले लिया था.

आशंका जताई जा रही है कि वह गलत काम करने के इरादे से युवती को जंगल लेकर गया और वहां उसकी हत्या कर दी. हालांकि युवती की पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने पर सच्चाई सामने आएगी. वहीं वारदात में प्रकाश के साथ अन्य लोग शामिल थे या नहीं, इसे लेकर भी पुलिस गहराई से पड़ताल में जुटी है.

मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है. डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version