सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए BSF ने निकाली भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन
सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हम आपके लिए जरूरी जानकारियां लेकर आए हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में हेड कॉन्स्टेबल की बंपर वैकेंसी निकली हैं. भर्ती के तहत 247 रिक्तियां भरी जा रही हैं.
Lucknow : सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force-BSF) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हम आपके लिए जरूरी जानकारियां लेकर आए हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में हेड कॉन्स्टेबल की बंपर वैकेंसी निकली हैं. भर्ती के तहत 247 रिक्तियां भरी जा रही हैं. जिसके लिए बीएसएफ ने आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया है. भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आप यहां चेक कर सकते हैं. वहीं अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन समय सीमा के भीतर कर लें. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन होगी. किसी और माध्यम से आवेदन नहीं किया जाएगा.
आवेदन के लिए यह योग्यता है जरूरी
आपको बता दे कि जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 247 पदों में से 217 पद हेड कॉन्सटेबल (रेडियो ऑपरेटर) और 30 पद हेड कांस्टेबल (रेडियो मकैनिक) के शामिल हैं. भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा. जिसके लिए 22 अप्रैल से लिंक एक्टिव कर दी जाएगी. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई रहेगी. वहीं इंटरमीडिएट में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स विषय के साथ 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं, इससे कम फीसदी वाले अभ्यर्थी आवेदन नहीं करें, क्योंकि उनका फॉर्म विभाग की ओर स्वीकार ही नहीं होगा. वहीं आईआईटी कर चुके अभ्यर्थी को राहत दी गई है. ऐसे अभ्यर्थी जो 10वीं पास मार्कशीट के साथ आईटीआई की ट्रेनिंग किए हैं वे आवेदन कर सकते हैं.
यहां जानिए आवेदन की आयु सीमा
वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कि उम्र की बात करें तो वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में 12 मई 2023 को अभ्यर्थी का उम्र 18 वर्ष और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हांलाकि इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा कर आवेदन पत्र भरना होगा और शुल्क जमा करना होगा. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
Also Read: UP Govt Jobs 2022: योगी सरकार 15 दिन में 525 सिविल और 75 इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियर को देगी नौकरी