UP Chunav 2022: बसपा प्रमुख मायावती ने 12 और सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी, जानें कहां से किसे मिला टिकट

बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को पहले चरण की 12 और विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. इससे पहले, पहली लिस्ट 15 जनवरी को जारी की गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2022 10:14 PM

UP Election 2022: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को पहले चरण की 12 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किया. इसमें शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा की सीटें शामिल हैं.

Up chunav 2022: बसपा प्रमुख मायावती ने 12 और सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी, जानें कहां से किसे मिला टिकट 2

बसपा की ओर से जारी सूची के मुताबिक, शामली की थानाभवन सीट से जहीर मलिक, मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से करतार सिंह भड़ाना, मेरठ शहर से मोहम्मद दिलशाद, बागपत से अरुण कसाना, गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से अजीत कुमार पाल, गाजियाबाद से कृष्ण कुमार शुक्ला उर्फ केके शुक्ला और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर सीट से मदन चौहान को टिकट दिया गया है.

Also Read: UP Election 2022: मायावती ने बिथरी चैनपुर, मीरगंज और बहेड़ी सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, इन पर लगाया दांव

इसके अलावा, बुलंदशहर सीट से मोबीन कल्लू कुरैशी, अलीगढ़ की खैर (एससी) सीट से चारूकेन , मथुरा सीट से सतीश कुमार शर्मा उर्फ एस के शर्मा, आगरा की एत्मादपुर सीट से प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल और आगरा उत्तरी सीट से शब्बीर अब्बास को बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: UP Vidhan Sabha Chunav 2022: सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया, उत्तर प्रदेश में किसके साथ गठबंधन करेगी बसपा?

इससे पहले 15 जनवरी को बसपा ने पहले चरण की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था. उस लिस्ट में कुछ सीट बची हुई थी, जिस पर प्रत्याशियों की घोषणा बुधवार को गई. पिछली लिस्ट में कुछ तब्दीली भी की गई है.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version