UP Nikay Chunav: लखनऊ, पिछले विधान सभा चुनाव के बाद अब बसपा को नगर निकाय चुनाव में भी करारी हार मिली है. हालांकि पार्टी इसकी औपचारिक समीक्षा करेगी लेकिन अनौपचारिक तौर पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अभी से हार की वजहों पर चर्चा कर रहे हैं. हार के बाद अब हर मोर्चे पर खामियां नजर आ रही हैं. सुस्त चुनाव प्रचार से लेकर चुनावी रणनीति और मुसलमान वोटों को लेकर पार्टी में चर्चा हो रही है. बसपा को विधान सभा चुनाव में मात्र एक सीट मिली थी. तब समीक्षा के बाद यह बात सामने आई थी कि मुसलमान वोट एकतरफा सपा को चला गया. इस वजह से पार्टी को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस खराब प्रदर्शन के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने रणनीति बदली. उन्होंने नगर निकाय चुनाव में मुसलमान वोटों के लिए हर दांव चला. इमरान मसूद , शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को पार्टी में शामिल कर उनको आगे किया. महापौर के 17 में से 11 टिकट मुसलमानों को दिए. इसके अलावा अन्य पदों पर भी मुसलमानों को खूब टिकट दिए. ये सभी कोशिशें धाराशाही हो गईं. नगर निकाय चुनाव में बसपा का प्रदर्शन 2017 के प्रदर्शन से भी खराब रहा.
Advertisement
UP Nikay Chunav: विधानसभा के बाद निकाय चुनाव में बसपा की करारी हार, समीक्षा में जुटी मायावती
UP Nikay Chunav: विधान सभा चुनाव के बाद अब बसपा को नगर निकाय चुनाव में भी करारी हार मिली है. हालांकि पार्टी इसकी औपचारिक समीक्षा करेगी लेकिन अनौपचारिक तौर पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अभी से हार की वजहों पर चर्चा कर रहे हैं. हार के बाद अब हर मोर्चे पर खामियां नजर आ रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement