BSP Candidate List 2022: बसपा ने पीलीभीत शहर से मुश्ताक अहमद को दिया टिकट, बदले सियासी समीकरण

BSP Candidate List 2022: बसपा ने पीलीभीत शहर से मुश्ताक अहमद को टिकट दिया है. सपा की ओर से शैलेंद्र गंगवार को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है. बसपा की कोशिश मुस्लिम वोटरों को साधने की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2022 10:29 PM
an image

BSP Candidate List 2022: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार को पीलीभीत की चारों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें दो मुस्लिम, एक किसान और दलित प्रत्याशी है, जिसके चलते पीलीभीत की सियासत के सियासी समीकरण बदलने की उम्मीद जताई जा रही है.

पूरनपुर सीट से अशोक कुमार राजा को बसपा ने दिया टिकट

शहर विधानसभा सीट से बसपा ने मुश्ताक अहमद को टिकट दिया है. बरखेड़ा सीट से मोहन स्वरूप वर्मा और पूरनपुर सुरक्षित सीट से अशोक कुमार राजा को चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि बीसलपुर विधानसभा में पूर्व मंत्री अनीस अहमद फूल बाबू को पहले ही प्रत्याशी बनाया जा चुका है, जिसके चलते पीलीभीत विधानसभा की चारों विधानसभा सीटों पर मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है.

Also Read: UP Chunav: बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- 2022 के चुनाव में फिर साफ हो जाएगी सपा
सपा ने शैलेंद्र गंगवाह को शहर सीट से बनाया प्रत्याशी

सपा शहर विधानसभा सीट से डॉक्टर शैलेंद्र गंगवार को प्रत्याशी बना चुकी है, जबकि पूर्व मंत्री स्वर्गीय हाजी रियाज अहमद के पुत्र शाने अली समेत तमाम मुस्लिम टिकट मांग रहे थे. मगर, सपा ने शैलेंद्र गंगवार को टिकट दिया. भाजपा यहां से वर्तमान विधायक संजय गंगवार को प्रत्याशी बना चुकी है.

Also Read: Bareilly Assembly Chunav: बरेली शहर से आज तक नहीं जीत सकी सपा और बसपा, क्या इस बार बदलेगा विजेता?
मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश

पीलीभीत सीट पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. मगर, इसके बाद भी सपा से टिकट नहीं मिला, जिसके चलते माना जा रहा है कि यहां के मुस्लिम मतदाता खफा हैं. इसी का फायदा उठाने के लिए बसपा ने शहर सीट से मुश्ताक अहमद को प्रत्याशी बनाया है.

बरखेड़ा से मोहन स्वरूप वर्मा, बीसलपुर से अनीस अहमद को टिकट 

बरखेड़ा विधानसभा सीट से बसपा ने मोहन स्वरूप वर्मा को टिकट दिया है. बीसलपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी पूर्व मंत्री अनीस अहमद फूल बाबू बसपा के टिकट पर 1996, 2002 और 2007 का लगातार तीन बार चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं. वह दो बार मंत्री भी रहे थे. इस सीट पर सपा ने कुर्मी और भाजपा ने किसान जाति का उम्मीदवार उतारा है.

Also Read: Bareilly Assembly Chunav: बरेली की बहेड़ी सीट पर सबसे ज्यादा बार कांग्रेस जीती, 2017 में खिला कमल
पीलीभीत में चौथे चरण में होगा मतदान

पीलीभीत में चौथे चरण में मतदान होना है, जिसके चलते नामांकन शुरू हो चुके हैं. इसके साथ ही सभी पार्टियां प्रत्याशी भी उतार चुकी हैं.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version