profilePicture

BSP: बीएसपी ने देवरिया से संदेश यादव और कुशीनगर से शुभ नारायण को दिया टिकट

बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने लोकसभा चुनाव के लिए देवरिया और कुशीनगर में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

By Amit Yadav | May 9, 2024 11:10 AM
an image

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 14वीं लिस्ट जारी की है. इसमें देवरिया और कुशीनगर से प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. बहुजन समाज पार्टी केंद्रीय कैंप कार्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार देवरिया से संदेश यादव उर्फ मिस्टर और कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है.

bsp list
Bsp: बीएसपी ने देवरिया से संदेश यादव और कुशीनगर से शुभ नारायण को दिया टिकट 2

Next Article

Exit mobile version