UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही टिकट को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. एक तरफ जहां टिकट कटने के डर से बीजेपी के विधायक-मंत्री लगातार पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर बहुजन समाज पार्टी के नेता अरशद राणा शहर कोतवाली में पुलिस के सामने फूट फूटकर रोते हुए नजर आए. अरशद राणा का आरोप है कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता शमशुद्दीन राईन ने दो साल पहले उनसे टिकट के लिए 67 लाख रुपये की मांग की थी.
#WATCH | Uttar Pradesh: BSP worker Arshad Rana bitterly cries claiming that he was promised a ticket in UP election only to be denied ticket at the last moment despite putting up hoardings for the upcoming polls pic.twitter.com/DMe8mDHk2J
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 14, 2022
बसपा नेता अरशद राणा ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनसे टिकट के बदले में 50 लाख रुपये की मांग की गई, जिसमें से साढ़े चार लाख रुपये उन्होंने दे भी दिये. इसके बावजूद उनका टिकट काट दिया गया.
#WATCH | I've been working for 24 years; was formally declared candidate from Charthawal in 2018 (for 2022 UP polls), have been trying to get in touch with party, no proper response; have been told to arrange Rs 50 lakhs…had already paid about Rs 4.5 lakh: BSP's Arshad Rana pic.twitter.com/iIRCOPQ9is
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 14, 2022
Also Read: मायावती के वोट बैंक पर टिकी भाजपा की नजरें, पार्टी ने दलितों के साधने के लिए बनाया स्पेशल प्लान
बसपा नेता अरशद राणा ने बताया कि वह 24 साल से बसपा में हैं. उन्हें 2018 में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए औपचारिक रूप से प्रत्याशी घोषित किया गया था. वह तभी से पार्टी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पार्टी की ओर से कोई उचित जवाब नहीं मिला. अब उनसे 50 लाख रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. वह पहले ही साढ़े चार लाख रुपये दे चुके हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा भी मैदान से बाहर
बता दें कि अरशद राणा चरथावल विधानसभा क्षेत्र के दधेडू गांव के रहने वाले हैं. वे लंबे समय से बसपा से टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे. एक दिन पहले बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चरथावल विधानसभा सीट से पूर्व गृह राज्यमंत्री और कांग्रेस नेता सैयदुज्जमां के पुत्र सलमान सईद को प्रत्याशी घोषित किया, जिसके बाद से ही अरशद आहत हैं.
बसपा से टिकट ने मिलने से दु:खी अरशद राणा ने फेसबुक पर बताया कि बसपा के पश्चिम प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने अगर मेरा पैसा वापस नहीं किया तो लखनऊ में मायावती के आवास के सामने आत्मदाह करूंगा. उन्होंने कहा कि शमसुद्दीन राईन ने चरथावल विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान मेरे नाम की घोषणा की थी, जिसके बाद से मैंने होर्डिंग और पोस्टर में तमाम पैसा खर्च कर चुका हूं.
बसपा नेता अरशद राणा ने पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन पर टिकट के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने शमसुद्दीन राईन के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है.
Posted By: Achyut Kumar