बसपा सांसद अफजल अंसारी ने दो साल के लिए सांसद निधि ‘निलंबित’ करने को बताया अलोकतांत्रिक, कहा- PM मोदी को लिखेंगे चिट्ठी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजल अंसारी ने कोरोना वायरस मामले को लेकर 'सांसदों को विश्वास में लिये बगैर' उनके क्षेत्र की विकास निधि 'निलंबित' किये जाने को 'अलोकतांत्रिक' कदम बताया है.

By Kaushal Kishor | April 8, 2020 4:56 PM
an image

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजल अंसारी ने कोरोना वायरस मामले को लेकर ‘सांसदों को विश्वास में लिये बगैर’ उनके क्षेत्र की विकास निधि ‘निलंबित’ किये जाने को ‘अलोकतांत्रिक’ कदम बताया है.

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर सीट से बसपा सांसद अंसारी ने बुधवार को कहा कि सरकार ने सांसदों की अगले दो साल की निधि को ‘निलंबित’ करके उस धन को कोविड-19 के कारण पैदा सूरतेहाल से निबटने में इस्तेमाल करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हालात के मद्देनजर इस पर उंगली नहीं उठायी जा सकती. मगर, इसके लिए जो तरीका अपनाया गया, वह अलोकतांत्रिक और तानाशाहीपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि सांसद की निधि उसके क्षेत्र के विकास के लिए होती है और सरकार को यह कदम उठाने से पहले सांसदों को विश्वास में लेना चाहिए था. अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये कोविड-19 राहत कोष के लिए सांसदों की निधि से एक करोड़ रुपये लेने की प्रक्रिया अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि उनसे पूछे बगैर उनकी निधि को अगले दो साल तक ‘निलंबित’ किये जाने का आदेश भी जारी कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज करायेंगे और अगर मुलाकात का मौका मिला, तो वह व्यक्तिगत रूप से भी उनसे अपनी बात कहेंगे. अंसारी ने कहा कि अगर सांसदों की अगले दो साल की निधि का धन लिया जा रहा है, तो वह उनके क्षेत्र में ही खर्च होना चाहिए, ताकि उसके व्यय पर संबंधित जनप्रतिनिधि की पूरी नजर रहे और क्षेत्रीय विकास में संतुलन भी बना रहे.

Exit mobile version