UP Politics: बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी नेताओं को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का दिया मंत्र
UP Politics: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को देखते हुए तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. तमाम दल अपनी जीत के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और उन्हें चुनावी मैदान में सक्रिय बनाने पर जोर दे रहे हैं.
UP Politics: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को देखते हुए तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. तमाम दल अपनी जीत के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और उन्हें चुनावी मैदान में सक्रिय बनाने पर जोर दे रहे हैं. कार्यकर्ताओं की पहुंच वोटरों तक बढ़ाने और पार्टी का संदेश लोगों तक पहुंचने पर जोर दिया जा रहा है. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की ओर से बुधवार को एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने तमाम कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का मंत्र दिया. उन्होंने पार्टी और उम्मीदवार की तैयारियों के साथ-साथ विरोधियों की गतिविधि पर भी नजर रखने का निर्देश दिया. पार्टी के प्रति निष्ठा भाव बढ़ाने की बात कही. बसपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी की ओर से जो भी दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं, उन्हें कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से जमीन पर उतारने का प्रयास करें. वोट बैंक मजबूत करने के साथ-साथ तमाम वोटरों को पार्टी के पक्ष में जोड़ने के लिए अभी से काम करने पर जोर दिया गया.