UP Chunav 2022 : बसपा की ‘चुनावी नज़र’ जाट, ओबीसी और अल्पसंख्यक वोट पर, बसपा प्रमुख ने इशारों में कही ये बात
बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र ने एक ट्वीट करके जानकारी दी कि मीडिया को दिए बयान में मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनते ही जाट, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक समाज के लोगों का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा जैसे पहले बीएसपी सरकार में रखा गया था.
UP Chunav 2022 : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ अलग ही तैयारी कर दी है. उन्होंने मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनने पर जाट, ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज के लोगों का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
इस संबंध में बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी के थिंकटैंक कहे जाने वाले सतीश चंद्र मिश्र ने भी एक ट्वीट करके एक जानकारी दी कि बसपा अध्यक्षा मायावती ने मंगलवार को लखनऊ स्थित बसपा प्रदेश कार्यालय पर यूपी की सभी सुरक्षित सीटों को लेकर ओबीसी, जाट एवं अल्पसंख्यक समाज के पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. यानी इस बार के चुनाव में दलित वोटबैंक पर अपनी नज़र टिकाये रहने वाली बसपा के लिए इस बार का चुनाव अपने वजूद को बरकरार रखने के लिए अहम है.
उत्तर प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनते ही जाट, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक समाज के लोगों का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा जैसे पहले बीएसपी सरकार में रखा गया था।
– आदरणीय बहन सुश्री @Mayawati जी#भाईचारा_बढ़ाना_है_बसपा_को_लाना_है @bspindia @AnandAkash_BSP pic.twitter.com/5KxOdk4xOR— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) November 30, 2021
यूं तो हमेशा से ही बसपा ने विधानसभा और संसदीय चुनावों में सोशल इंजीनियरिंग का खास फॉर्मूला अपनाकर चुनावी वैतरणी को पार लगाया है. इस बार बसपा के लिए चुनाव की राह कुछ कठिन नज़र आ रही है. इसी क्रम में इस बार बसपा ने जाट, ओबीसी और अल्पसंख्यक वोट को अपने खेमे में करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. यही कारण है कि बसपा प्रमुख ने राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों की एक समीक्षा बैठक करके पार्टी के हितों में कुछ निर्णय किए हैं. इस संबंध में बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र ने एक ट्वीट करके जानकारी दी कि मीडिया को दिए बयान में मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनते ही जाट, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक समाज के लोगों का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा जैसे पहले बीएसपी सरकार में रखा गया था.