Lok Sabha Elections 2024: इन दलों को तगड़ा झटका देगी BSP! मायावती का लोकसभा चुनाव के लिए नया प्लान
UP Politics: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हर पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. हालांकि हर पार्टी के लिए पहले की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश काफी महत्वपूर्ण है, ऐसे में बीजेपी समाजावादी पार्टी कांग्रेस और बसपा ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है.
UP Politics: साल 2024: में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हर पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. हालांकि हर पार्टी के लिए पहले की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश काफी महत्वपूर्ण है, ऐसे में बीजेपी समाजावादी पार्टी कांग्रेस और बसपा ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. बीते दिनों में बसपा प्रमुख मायावती की बैठकों और इस दौरान बनी रणनीतियों से इसका संदेश स्पष्ट हो गया है. बीते दिनों मायावती ने दिल्ली में एक बैठक की थी. इस बैठक में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के नेताओं के साथ ही पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए थे. इस दौरान तीनों ही राज्यों में पार्टी की आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों का फीडबैक मांगा गया था. इसके अलावा पार्टी की रणनीति और बैठकों के संबंध में भी चर्चा की गई थी. साथ ही पार्टी के संगठन स्तर पर फेरबदल करने और जनाधार को लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश बैठक में दिए गए थे.