26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Road Accident: बदायूं में दो स्कूल वाहनों में भीषण टक्कर, चार बच्चों और बस चालक की मौत, 16 छात्र घायल

स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों वाहन स्कूल जा रहे थे, तभी यह बड़ा हादसा हो गया. सत्यदेव विद्या पीठ इंटर कॉलेज की बस और एसआर पब्लिक स्कूल गौतरा की वैन गांवों से बच्चों को लेकर जा रही थी. नवीगंज के पास स्कूल बस और वैन की तेज टक्कर हो गई. हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.

Badaun Accident News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में सोमवार सुबह दो स्कूल वाहनों में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि इसमें चार बच्चों और बस चालक की मौत की बात सामने आ रही है. वहीं कई बच्चे घायल हो गए. इनमें कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों वाहन स्कूल जा रहे थे। तभी यह बड़ा हादसा हो गया. जिस तरह से ये दर्दनाक हादसा हुआ है, उसमें मृतकों की संख्या अस्पताल में और बढ़ सकती है. यह हादसा सोमवार सुबह बदायूं के नवीगंज के पास हुआ है. बताया जा रहा है कस्बा म्याऊं के एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कालेज की बस गांवों से विद्यार्थियों को लेकर जा रही थी. दोनों वाहन की गति काफी तेज थी और भिड़ंत आमने-सामने से हुई है. जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मनोज कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह प्रशासनिक अमले के साथ घटनास्थल पहुंच गए. जिलाधिकारी ने बताया कि म्याऊं थाना क्षेत्र में स्कूल बस और वैन की टक्कर हुई है. हादसे में अभी बस चालक और चार छात्रों की मौत की पुष्टि हुई है. 16 छात्र घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों के बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं, एक छात्रा को भी मृत घोषित कर दिया गया है.

नवीगंज के पास हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि जवाहर नगला म्याऊं उसावां मार्ग स्थित सत्यदेव विद्या पीठ इंटर कॉलेज की बस और एसआर पब्लिक स्कूल गौतरा की वैन गांवों से बच्चों को लेकर जा रही थी. नवीगंज के पास स्कूल बस और वैन की तेज टक्कर हो गई. हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया.

Also Read: लखनऊ: SGPGI में पूर्व भाजपा सांसद के बेटे की इलाज के अभाव में मौत, चिकित्सक कार्यमुक्त-निदेशक को दी गई चेतावनी

अस्पताल में बस चालक ओमेंद्र निवासी गांव लभारी और चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक बच्चों में एक बस चालक का बेटा था. जानकारी मिलते ही मृतक बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गए. मासूमों के शवों को देखकर चीख-पुकार मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस दर्दनाक हादसे से हर कोई स्तब्ध है.

मृतकों के नाम

  • बस ड्राइवर ओमेंद्र निवासी गांव लभारी

  • कौशल्या पुत्री हरवंश निवासी नवीगंज, उसावां

  • प्रदीप पुत्र मदनलाल निवासी ग्येतिया, हजरतपुर

  • खुशी पुत्री प्रदीप निवासी ममोरा, हजरतपुर

  • हर्षित पुत्र ओमेंद्र निवासी निवासी गांव लभारी

घायल छात्र-छात्राओं के नाम

  • कौशल (12)

  • पारुल (08)

  • रुद्र प्रताप (05)

  • अरुण कुमार (12)

  • आयुष (07) पुत्र महेश गुप्ता

  • प्रांशी (06) पुत्री मदन पाल ग्योती

  • इंद्रजीत (08) पुत्र जगपाल ग्योती

  • भाग्यश्री (10) पुत्री जगपाल ग्योती

  • सर्वज्ञ शर्मा (04) पुत्र रोहित शर्मा

  • इशिता पुत्री राकेश पाल

  • अनिकेत पुत्र रामबहादुर

  • अतुल पुत्र मैकूलाल

  • आकाश पुत्र अवधेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें