16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttar Pradesh Budget Session 2023: विधानमंडल का बजट सत्र आज से, सपा राज्यपाल के अभिभाषण का करेगी विरोध

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सत्रों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए अभिभाषण पेश करेगी. प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी इसे लेकर हंगामा करने की तैयारी में है. 22 फरवरी को योगी आदित्यनाथ सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी.

Uttar Pradesh Budget Session 2023: विधानमंडल का बजट सत्र 2023 सोमवार से शुरू हो रहा है. पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानमंडल के दोनों सत्रों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए अभिभाषण पेश करेगी. इसके बाद 22 फरवरी को योगी आदित्यनाथ सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा.

शनिवार को होगी सदन की कार्यवाही

विधानमंडल के बजट सत्र 2023 को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 6 मार्च तक संचालित करने की मंजूरी दी गई है. खास बात है कि इस बार शनिवार को भी सत्र संचालित किया जाएगा. प्रतिदिन का एजेंडा उसी दिन समाप्त करना है, इसलिए सदन की कार्यवाही देर शाम तक भी संचालित की जाएगी.

राज्यपाल के अभिभाषण पर तीन दिन होगी चर्चा

अपना दल के पूर्व विधायक स्वर्गीय राहुल प्रकाश कौल के निधन पर 21 फरवरी को शोक प्रस्ताव पारित कर सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी. इसके बाद 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे. बजट का आकार लगभग सात लाख करोड़ रुपये होगा. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों से लेकर बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अहम घोषणाएं होने की संभावना जताई जा रही है. 22 फरवरी से ही सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी. राज्यपाल के अभिभाषण पर तीन दिन चर्चा होगी. इसके बाद चार दिन बजट पर चर्चा होगी। 6 मार्च तक सदन आहूत किया जाएगा.

Also Read: Aaj Ka Rashifal: इन राशि के लोगों को मिलेगा भाग्य का साथ, ये संभल कर करें फैसला, जानें आज का राशिफल
होली के कारण छह मार्च तक ही चलेगा सदन

विधानसभा के सत्र संचालन का कार्यक्रम 10 मार्च तक जारी किया गया है. लेकिन, 7 और 8 मार्च को होली का अवकाश है और उसके बाद क्षेत्रों में होली मिलन समारोह शुरू हो जाएंगे. इसलिए सदस्यों का वापस विधानसभा सत्र में शामिल होना मुश्किल होगा. इसके मद्देनजर सदन की कार्यवाही को 6 मार्च तक ही संचालित करने पर आम सहमति बनी है.

अखिलेश यादव सदन में पूछेंगे सवाल

बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैया​री की है. रामचरितमानस को लेकर उठे विवाद के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव कह चुके हैं कि वह सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछेंगे कि कौन शूद्र है. जातीय जनगणना के मुद्दे को हवा दे रहे विपक्षी दल इस मोर्चे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत को लेकर भी हंगामा होने के आसार हैं.

सपा का हंगामा करने का ऐलान

समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव के नेतृत्व में सदन में सरकार को घेरने और मुद्दों को लेकर रविवार को रणनीति पर चर्चा की. वहीं सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि जब विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी तो हम लोग लगातार विरोध करते हुए हंगामा करेंगे और राज्यपाल को भी बोलने नहीं देंगे. साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी के तमाम मुद्दों को लेकर सत्र में सपा आवाज उठाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें