UPPSC PCS Result 2022: बुलंदशहर की बेटी नम्रता सिंह ने हासिल किया तीसरा स्थान, अब करेंगी आईएएस की तैयारी

बुलंदशहर की बेटी ने पीसीएस परीक्षा में प्रदेश में तीसरा नंबर पाकर जिले का नाम रोशन किया है. परिवार में खुशी का माहौल बेटी मिठाई खिलाकर दी बधाई. बुलंदशहर छोटी काशी अनूपशहर की रहने वाली 24 वर्षीय नम्रता सिंह को पहले प्रयास में ही सफलता हाथ लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2023 2:35 PM

Lucknow : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) 2022 के मुख्य परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया गया. यूपीपीएससी 2022 की टॉप टेन में 8 बेटियों ने इस बार बाजी मारी है, इसमें आगरा की दिव्या सिकरवार ने प्रथम स्थान हासिल किया, तो वहीं प्रयागराज के फाफामऊ शांतीपुरम की प्रजक्ता त्रिपाठी ने 8वीं स्थान और ऐश्वर्या दुबे 9वीं स्थान पर हैं. इसी तरह बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे स्थान पर तो उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता चौथे स्थान पर रहीं हैं. बुलंदशहर की बेटी ने पीसीएस परीक्षा में प्रदेश में तीसरा नंबर पाकर जिले का नाम रोशन किया है.

नम्रता सिंह को पहले ही प्रयास में मिली सफलता

परिवार में खुशी का माहौल बेटी मिठाई खिलाकर दी बधाई. बुलंदशहर छोटी काशी अनूपशहर की रहने वाली 24 वर्षीय नम्रता सिंह को पहले प्रयास में ही सफलता हाथ लगी है. उधर नम्रता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विद्यार्थियों से यह कहूंगी कि जो आपने एक लक्ष्य बना रखा है उससे आप पीछे ना हटें. इंस्टॉल करने में काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग सफल हो जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग असफल भी हो जाते हैं. तो जो फिलहाल असफल हुए हैं वे अपना मनोबल ना तोड़े सफलता एक दिन हाथ लगती है. नम्रता ने कहा कि मैंने 10वीं और 12वीं अनूप शहर के जेपी जनता इंटर कॉलेज पढ़ाई की थी, बारहवीं सीबीएससी में जिला टॉप किया था. बाकी पढ़ाई ग्रेजुएशन दिल्ली से की है.

माता-पिता बोलें- मेरी बेटी अब करेगी आईएएस की तैयारी

पीसीएस में तीसरे नंबर पर आने पर माता-पिता, शिक्षक, भाई और मित्र को सिर्रे दिया है. नम्रता ने कहा कि मैं अब पीसीएस के साथ-साथ आईएएस की तैयारी भी करूंगी. नम्रता के पिता एटा में ग्राम विकास उपनिदेशक पद पर तैनात हैं. उधर, मां उनकी अनूपशहर में ही प्रोफ़ेसर हैं. जिले में तीसरा नंबर आने पर स्थानीय लोग बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे हैं. ममता के माता-पिता ने कहा कि मेरी बेटी अब आईएएस की तैयारी करेगी. सभी माता पिता एक सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर माता-पिता का नाम रोशन करें और वही हमारी बेटी ने किया है.

Also Read: UPPSC PCS मेन्स रिजल्ट 2022 uppsc.up.nic.in पर घोषित, सीधा लिंक यहां

Next Article

Exit mobile version