15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bulandshahr News: बुलंदशहर में गंगा नदी पर बन रहे पुल के तीन बीम गिरे, जांच कमेटी गठित

बुलंदशहर (Bulandshahr News) में गंगा नदी (Ganga River) पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है. समाजवादी पार्टी ने इस मामले में सरकार पर कटाक्ष किया है.

लखनऊ: बुलंदशहर (Bulandshahr News) में गंगा नदी (Ganga River) पर 83 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे पुल के तीन बीम (Bridge Collapse) शुक्रवार रात गिर गए. ये पुल बुलंदशहर को अमरोहा से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है. पुल का निर्माण उप्र राज्य सेतु निगम करा रहा है. राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि 2021 में बुलंदशहर और अमरोहा को जोड़ने के लिए मडैया माली और बीरामपुर के बीच ये पुल बनना शुरू हुआ था. गंगा नदी पर बन रहे इस पुल की लंबाई एक किलोमीटर से कुछ अधिक थी. पुल निर्माण के दौरान भी निर्माण सामग्री में गड़बड़ी के आरोप लग रहे थे. आखिरकार शुक्रवार रात को दुर्घटना हो गई.

डीएम ने की जांच कमेटी गठित
उधर बुलंदशहर में (Bulandshahr News) निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद मौके पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और काम रुकवा दिया था. ग्रामीणों का कहना था घटिया निर्माण सामग्री के कारण एक साल पहले ही पुल में दरार पड़ गई थी. दुर्घटना के बाद मामले को छिपाने का प्रयास किया गया. लेकिन ग्रामीणों ने वहां हंगामाकर दिया. इसके बाद जिला प्रशासन एक्टिव हुआ. जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश ने सीडीओ सहित तीन सदस्यीय टीम का गठन इस मामले की जांच के लिए किया है. जिलाधिकारी का कहना है जांच में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

पीडब्लूडी ने भी जांच को आदेश दिए
बुलंदशहर में 29 मार्च की रात गिरे निर्माणाधीन पुल के मामले में पीडब्लूडी ने भी जांच बैठा दी है. मुख्य अभियंता सेतु पीडब्लूडी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति इस दुर्घटना की जांच करेगी. पीडब्लूडी के अनुसार पुल का निर्माण ईपीसी मोड पर कराया जा रहा है. क्षतिग्रस्त गर्डर का निर्माण अनुबंधित फर्म ही करेगी. जांच के बाद दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई होगी.

अखिलेश यादव ने किया कटाक्ष
उधर इस दुर्घटना के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akihilesh Yadav) ने यूपी सरकार पर कटाक्ष किया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि जनता पूछ रही है भाजपा ने ठेके के बदले में जो ‘चुनावी चंदा’ लिया है, उसमें उस ठेकेदार ने कितना दिया, जिसके द्वारा बुंलदशहर में गंगा जी पर बनाया जा रहा पुल बनने के दौरान ही टूट कर गिर गया? उन्होंने लिखा है कि काम की गुणवत्ता से खिलवाड़ करके, भाजपा लोगों के जीवन से खेल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें