बलरामपुरः खाई में पलटी बस, एक यात्री की मौत, कई घायल, CM योगी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

यूपी के बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां कानपुर से तुलसीपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में एक यात्री की मौक पर मौत हो गई. जबकि 17 घायल हो गए. इस भीषण हादसे में दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

By Shweta Pandey | April 6, 2023 10:38 AM

बलरामपुरः उत्तर प्रदेश में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच यूपी के बलरामपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां कानपुर से तुलसीपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में एक यात्री की मौक पर मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए. इस भीषण हादसे में दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है.

सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम योगी ने जनपद बलरामपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजन को ₹7.50 लाख की सहायता राशि यात्री राहत कोष से देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

गोंडा डिपो हादसे की शिकार

गोंडा डिपो की रोडवेज बस नंबर यूपी 78 एफटी-9134 बुधवार रात नौ बजे कानपुर से तुलसीपुर के लिए रवानी हुई थी. गुरुवार करीब पांच बजे बस बलरामपुर की सीमा में पहुंची. इस दौरान बस कुआनो नदी के किनारे सामने से आ रहे ट्रक से बचाने के चक्कर में गड्ढे में पलट गई.

Also Read: सिक्किम हादसा: 4 जवानों के पार्थिव शरीर आज शाम पहुंचेंगे लखनऊ एयरपोर्ट, CM योगी ने की ये घोषणा… हादसे में एक की मौत 17 यात्री घायल

इस भीषण सड़क हादसे में मऊ जिले के रगरपुर निवासी राजेश की मौत हो गई. और घायल सुधीर कुमार पांडेय (28) निवासी करोही थाना इंदिरानगर लखनऊ, मोहब्बत अली (45) निवासी गोपालपुर हरैया बलरामपुर, ज्ञानदेव (33) निवासी मधुपुर पकड़ी बलरामपुर, राजेश यादव (37) निवासी सिविल लाइंस बलरामपुर, अनवर (40) व रोशनी बानो (35) निवासी सिविल लाइंस बलरामपुर, इंद्रजीत (34) निवासी बालपुर विश्वेसरगंज बहराइच, राम कुमार (16) निवासी भगहा ललिया बलरामपुर, छेदीलाल (50) निवासी गौरा चौराहा, सुरेश (50) निवासी खरका झांसी, अनिल मिश्र (40) निवासी बेलमत्थर थाना परसपुर गोंडा, अजय द्विवेदी (45) निवासी विमोचन घाट अयोध्या, राधिका (12) व करन (11) निवासी झांसी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Next Article

Exit mobile version