UP Election 2022: सपा को डूबती नाव बोल कैबिनेट मंत्री नंदी का स्वामी प्रसाद पर तंज, कहा- विनाश काले…
इससे पहले एक और ट्वीट में कैबिनेट मंत्री नंदी ने एक और ट्वीट किया, ‘अवसरवादियों और परिवारवादियों के लिए सपा ही सही ठिकाना है!’
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सूबे में जोड़-तोड़ की सियासत तेज हो गई है. मंगलवार को भाजपा प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे ने सियासी पारा और बढ़ा दिया है.
@SwamiPMaurya जी का सपा ज्वाइन करना "विनाशकाले विपरीत बुद्धि" जैसा है!@yadavakhilesh की डूबती नाव की सवारी स्वामी प्रसाद जी के लिए राजनैतिक आत्महत्या जैसा आत्मघाती निर्णय साबित होगा!
भाजपा राष्ट्र को सर्वोपरि मानने वाली विचारधारा का नाम है!— Nand Gopal Gupta 'Nandi' 🇮🇳 (@NandiGuptaBJP) January 11, 2022
सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य जी का सपा ज्वाइन करना विनाशकाले विपरीत बुद्धि जैसा है. अखिलेश की डूबती नाव की सवारी स्वामी प्रसाद के लिए राजनैतिक आत्महत्या जैसा आत्मघाती निर्णय साबित होगा!” इससे पहले एक और ट्वीट में कैबिनेट मंत्री नंदी ने एक और ट्वीट किया, ‘अवसरवादियों और परिवारवादियों के लिए सपा ही सही ठिकाना है!’
BSP से बने थे कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा के लिए शहर दक्षिणी सीट से भाजपा के केशरी नाथ त्रिपाठी को चुनाव हराया था. वहीं, 2012 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी परवेज अहमद टैंकी से चुनाव हार गए थे. भाजपा में आने से पहले वह कांग्रेस में रह चुके हैं. वर्तमान समय में नंद गोपाल गोपाल गुप्ता नंदी भाजपा की सीट पर शहर दक्षिणी से विधायक और सूबे के कैबिनेट मंत्री हैं.
रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी