लखनऊ. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के छात्र-छात्राओं को एक लाख से साढ़े तीन लाख रुपये मासिक के वेतन पर नियुक्ति दी गई है. जॉब प्लेसमेंट में हासिल किये गए इस मक़ाम को आईआईएम की ओर से मीडिया को जानकारी दी गई है.
इस सम्बंध में जानकारी देते हुये संस्थान की ओर से बताया गया है कि कोविड के समय जब देश-विदेश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही थी तो देश की नामचीन कंपनियों ने आईआईएम के छात्र-छात्राओं को एक लाख से साढ़े तीन लाख रुपये मासिक के वेतन पर नियुक्ति दी है. यही नहीं राजधानी स्थित आईआईएम में ग्रीष्मकालीन ट्रेनिंग प्लेसमेंट 2021-22 के लिये हुये कैम्पस सेलेक्शन में 100 फीसदी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है.
संस्थान के आंकड़ों के मुताबिक, 41 फीसदी छात्र-छात्राओं का चयन डेढ़ लाख रुपये या उससे अधिक प्रतिमाह की सैलरी पर हुआ है. वहीं, सबसे ज्यादा चयन एक लाख रुपये मासिक के वेतन पर हुआ है. इस बैच में 562 छात्र-छात्राओं को अवसर दिया गया था. वहीं, 567 ऑफर मिलने की जानकारी दी गई है.
इन कंपनियों ने दिया अवसर : दुनिया भर से 140 से अधिक कंपनियों ने ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट में भाग लिया था. इन कंपनियों में आदित्य बिड़ला ग्रुप, एडॉब, अमेजॉन, एवेंडस कैपिटल, एक्सिस बैंक, बैन एंड कंपनी, डिजनी स्टार, फ्लीपकार्ट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, जेपी मोर्गन, माइक्रोसॉफ्ट, पेप्सिको, प्रॉक्टर एंड गैम्बल और टाटा आदि जैसी कंपनियों ने भाग लिया था. यही नहीं इस सूची में पहली बार एयर एशिया, एलायंस बर्नस्टीन, ऑर्थर डी लिटिल, सीडीसी ग्रुप, बारक्लेस, बीडी व किम्बर्ली क्लार्कमांग जैसी कंपनी ने अपना नाम दर्ज कराया है.
Also Read: आईआईएम रांची को चाहिए रिसर्च एसोसिएट