20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: पिछले चुनाव में इन सीटों पर मामूली अंतर से जीते थे प्रत्याशी, इस बार होगी कड़ी टक्कर?

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में कुछ सीटों पर प्रत्याशियों की जीत का अंतर बेहद मामूली रहा. कोई 171 वोट से तो किसी ने 193 वोट से जीत दर्ज की. ऐसे में इस बार इन सीटों पर कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. पढ़ें यह रिपोर्ट...

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. इन सीटों पर जीत-हार का अंतर 171 वोट से लेकर करीब 700 वोट तक था. चार सीटों पर तो जीत-हार का अंतर 500 वोट से भी कम रहा. ऐसे में इस बार इन सीटों पर कड़ी टक्कर होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

यूपी की इन सीटों पर जीत-हार का अंतर था बेहद कम

  • डुमरियागंज

  • मीरापुर

  • मांट

  • इकौना

  • मोहनलालगंज

  • मोहम्मदाबाद-गोहना

  • रामपुर मनिहारन

  • मुबारकपुर

Also Read: मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत और यूपी की सत्ता के बीच क्या है कनेक्शन? जानकर चौंक जाएंगे आप
डुमरियागंज विधानसभा सीट

डुमरियागंज विधानसभा सीट सिद्धार्थनगर जिले में आती है. यहां से 2017 में बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह को महज 171 वोट से जीत मिली थी. उन्होंने बसपा की सैयदा खातून को हराया था.

Also Read: UP Chunav 2022 : बीजेपी को मोदी लहर के बावजूद 2017 में इन सीटों पर मिली थी हार, क्या इस बार खिलेगा कमल?
मीरापुर विधानसभा सीट

मीरापुर विधानसभा सीट मुजफ्फरनगर जिले में आती है. इस सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी के अवतार सिंह भड़ाना महज 193 वोटों से जीते थे. उन्होंने सपा के लियाकत अली को हराया था. अवतार सिंह भड़ाना अब रालोद में शामिल हो गए हैं.

मांट विधानसभा सीट

मांट विधानसभा सीट मथुरा जिले में आती है. इस सीट से बसपा के श्याम सुंदर को 432 वोट से जीत मिली थी. उन्होंने रालोद के योगेश चौधरी को हराया था.

मोहनलालगंज विधानसभा सीट

मोहनलालगंज विधानसभा सीट लखनऊ में आती है. यहां से सपा प्रत्याशी अंबरीश सिंह पुष्कर को महज 530 वोट से जीत मिली थी. उन्होंने बसपा के राम बहादुर को हराया था.

Also Read: UP Election 2022: लखनऊ की इस सीट पर आज तक नहीं खिला ‘कमल’, सपा हर बार बदल देती है प्रत्याशी
मोहम्मदाबाद- गोहना

मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा सीट मऊ जिले में आती है. यह घोसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यहां भी 2017 में बेहद करीबी मुकाबला देखने को मिला था. बीजेपी के श्रीराम सोनकर महज 538 वोट से जीते थे. उन्होंने बसपा के राजेंद्र कुमार को हराया था.

रामपुर मनिहारन विधानसभा सीट

रामपुर मनिहारन विधानसभा सीट सहारनपुर जिले में आती है. यहां से बीजेपी के देवेंद्र कुमार महज 595 वोट से जीते थे. उन्होंने बसपा के रविंद्र कुमार को हराया था.

Also Read: UP Election 2022: BJP के Test में 13 विधायक Fail, 13 मंत्री PASS, कुछ ऐसी रही 91 प्रत्याशियों की लिस्ट
मुबारकपुर विधानसभा सीट

मुबारकपुर विधानसभा सीट आजगमढ़ जिले में आती है. इस सीट से पिछले चुनाव में सपा के अखिलेश यादव को महज 688 वोट से हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने हराया था.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें