कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबकर छात्र की मौत, दोस्तों के साथ नहाने के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि रात के समय छात्र स्विमिंग पूल में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. घटना की जानकारी तब हुई जब रात के समय हॉस्टल में छात्रों की गिनती हुई. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्र के परिजनों और पुलिस को सूचना दी.
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में स्कूल छात्र की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. ये किशोर सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल में 11वीं का छात्र था.
उरई के रहने वाले हैं मृतक छात्र के परिजन
बताया जा रहा है कि रात के समय छात्र स्विमिंग पूल में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. घटना की जानकारी तब हुई जब रात के समय हॉस्टल में छात्रों की गिनती हुई. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्र के परिजनों और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पूल के जिस क्षेत्र में वह डूबा था वहां की गहराई 22 फीट है.
मृतक छात्र ओम गुदौलिया (17 वर्ष) के परिजन उरई निवासी हैं. अभी तक की पड़ताल में सामने आया है कि ओम हॉस्टल के दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था. रात में 8.30 बजे करीब 25-30 छात्र नहा रहे थे. इसके बाद सभी अपने हॉस्टल में वापस लौट गए. सोने से पहले हॉस्टल में जब छात्रों की गिनती की गई तो पता चला कि उनमें ओम मौजूद नहीं है. इससे हड़कंप मच गया.
तलाशी के दौरान पूल में मिला छात्र का शव
इसके बाद वार्डन और प्रिंसिपल कर्नल राजेश राघव को सूचना दी गई. सभी लोग ओम की तलाश में जुट गए. गेट पर भी उसके बाहर जाने की कोई एंट्री नहीं होने पर स्विमिंग पूल के आसपास खोजबीन की गई. इसके बाद मौके पर पूल में ओम का शव दिखाई दिया. कॉलेज प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. ओम के बचने की उम्मीद में उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया.
Also Read: घोसी उपचुनाव: सपा की जीत में शिवपाल यादव बने किंगमेकर, गठबंधन के पहले टेस्ट में ओम प्रकाश राजभर इसलिए हुए फेल
सीसीटीवी फुटेज में स्विमिंग पूल में नहाते नजर आए छात्र
इंस्पेक्टर सरोजनी नगर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. घटना को लेकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी पड़ताल की गई. इसमें कॉलेज के छात्र स्विमिंग पूल में नहाते नजर आ रहे हैं.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की वजह आएगी सामने
सीसीटीवी फुटेज में ओम पूल के जिस हिस्से में डूबा है उस एरिया की गहराई करीब 22 फीट है. फिलहाल गहराई ज्यादा होने के कारण छात्र की डूबने से मौत की वजह मानी जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.