19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल के पास अचानक गड्ढे में चली गई कार, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कही ये बात

लखनऊ सिटी स्टेशन की ओर से जा रही एक कार जैसे ही बलरामपुर अस्पताल के पास पहुंची तो अचानक सड़क धंस गई. जिसके बाद कार पूरी तरह से गड्ढे में समा गई. आनन-फानन में किसी तरह कार सवार लोगों को सुरक्षित निकाला गया.

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल के पास अचानक सड़क धंस गई. इस दौरान वहां से गुजर रही एक कार गड्ढे में समा गई. गड्ढे में कार गिरने से मौके पर अफरा तफरी मच गई. हालांकि कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकल लिए गए. बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. कई जगहों से सड़क धंसने की भी खबर सामने आ रही है.

कार में सवार लोग जैसे-तैसे बाहर निकले

जानकारी के अनुसार, सिटी स्टेशन की ओर से एक कार आ रही रही थी. कार जैसे ही बलरामपुर अस्पताल के पास पहुंची तो अचानक सड़क धंस गई. जिसके बाद कार पूरी तरह से गड्ढे में समा गई. हालांकि इस दौरान कोई दुखद घटना नहीं घटी. कार सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकले गए. पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. शहर में जगह-जगह जलभराव और सड़कों के टूटने की खबर आ रही हैं. महज आधे घंटे की बारिश से शहर का अधिकांश इलाका जलमग्न हो चुका है.

Also Read: अलीगढ़ में चमत्कार या अंधविश्वास! नंदी की मूर्ति पी रही दूध, मंदिर पर दूध-कटोरी और चम्मच लेकर उमड़े श्रद्धालु अखिलेश ने कही ये बात

इस घटना के बाद सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी की मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ये है भाजपा के गड्ढे मुक्त यूपी के दावे का जमींदोज़ सच. बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धसने से गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं. क्योंकि आम जनता के अलावा यहां से बसें और एंबुलेंस भी आती-जाती हैं. इसकी तुरंत पक्की मरम्मत करवा कर भ्रष्टाचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें