20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: कोर्ट परिसर में हथियार ले जाने पर रोक, पुलिस व क्यूआरटी की तैनाती का फैसला

यूपी की राजधानी लखनऊ की कोर्ट में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद सरकार अलर्ट मोड में है. कोर्ट में हुए शूटआउट के बाद वकीलों ने नाराजगी दिखायी थी. इसके बाद उच्चाधिकारियों ने कई बड़े फैसले लिये हैं.

लखनऊ: यूपी में अब कोर्ट परिसर में किसी भी व्यक्ति को हथियार लेकर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. यूपी सरकार ने यह आदेश दिया है. गुरुवार देर शाम उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कोर्ट की सुरक्षा के लिये पुलिस व क्यूआरटी भी तैनात करने का फैसला किया गया है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोर्ट की सुरक्षा के लिये 71 प्रभारी निरीक्षक सुरक्षा, 22 निरीक्षक, 240 उपनिरीक्षक, 522 आरक्षक और 1772 प्रधान आरक्षक कचहरी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. सभी कोर्ट परिसरों में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त क्यूआरटी टीम तैनात की गई है. जिसमें 60 सब इंस्पेक्टर, 112 हेड कांस्टेबल और 256 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं.

अपडेट हो रही है…..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें