पीएम मोदी और सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता अलका लांबा पर FIR दर्ज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता अलका लांबा पर आफआईआर दर्ज किया गया है.

By Rajat Kumar | May 26, 2020 9:32 AM

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता अलका लांबा पर आफआईआर दर्ज किया गया है. कांग्रेस नेता के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. अलका लांबा के खिलाफ यह एफआईआर उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा की तहरीर पर दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि प्रीति वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने 25 मई को पीएम और सीएम के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक ट्वीट किया है. अलका लांबा के इस ट्वीट से उन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. बता दें कि वहीं, उन्नाव के रेप कांड के दोषी और बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने भी अलका लांबा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. ऐश्वर्या ने अलका लांबा पर भ्रामक ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए उन्नाव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को मुंबई से महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया था. 25 साल के आरोपी कामरान अमीन खान को एटीएस ने मुंबई के चूनाभट्टी इलाके से गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version