लखनऊ. यूपी के बुलंदशहर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर दो हाफिज और एक महंत पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के आरोप में की गयी है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजाने का निर्देश दिया गया है. शासन ने कार्रवाई करते हुए इससे पूर्व धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई की थी. इसके बाद फिर से धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजने लगे. पुलिस ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर दो मस्जिद के हाफिज और एक मंदिर में महंत पर मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही तीनों धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर भी उतरवा दिया गया हैं.
पुलिस टीम ने धार्मिक स्थलों पर मानक के अनुरूप लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में निकली थी. जब शाम के समय टीम गांव त्योरी पहुंची, तो फय्याज मस्जिद पर मानक के विपरीत दो पीए सिस्टम लाउडस्पीकर लगे हुए थे. उससे आगे मंदिर और बड़ी मस्जिद पर भी दो पीए सिस्टम लगे हुए मिले. जिसके बाद पुलिस टीम ने लाउडस्पीकरों को उतरवाते हुए कब्जे में ले ली. पुलिस टीम का कहना है कि दो-दो लाउडस्पीकर लगाकर मानक के अनुरूप से अधिक ध्वनि में बजाया जा रहा था. इससे लोगों को परेशानी हो रही थी.
Also Read: आजम खान के लिए समाजवादी पार्टी ने खोला मोर्चा, जिस मामले में गई थी विधायकी, DM ने दबाव डालकर दर्ज कराई थी FIR
मंदिर और मस्जिद की देखरेख करने वालों को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के द्वारा निर्देशों से अवगत कराया. इसके बाद भी उनके द्वारा तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है. इस मामले में मस्जिद के हाफिज दाउद निवासी गांव रिकसपुरी जवां जनपद अलीगढ़, हाफिज जावेद निवासी नडाल बदायूं और गंगाप्रसाद निवासी गांव त्योरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई के बाद अन्य धार्मिक स्थलों की देखरेख करने वालों में भी अफरातफरी का माहौल है. इसके अलावा पुलिस ने सभी धार्मिक स्थलों के संचालकों से लाउडस्पीकर को निर्धारित ध्वनि में बजाने का अनुरोध किया है.