17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले पर लखनऊ में दर्ज हुआ मुकदमा,मीडिया समन्वयक की शिकायत पर कार्रवाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक लल्लन कुमार को कथित रूप से जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ लखनऊ के चिनहट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

लखनऊ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक लल्लन कुमार को कथित रूप से जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ लखनऊ के चिनहट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. शनिवार (20 मई) को यहां चिनहट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 504 (अपमान), 506 (धमकी), और एससी/एसटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. प्राथमिकी के अनुसार, लल्लन कुमार को 25 मार्च की शाम को गोरखपुर के मनोज कुमार राय के रूप में पहचाने जाने वाले एक व्यक्ति से धमकी भरा फोन आया.

फोन करने वाले ने गोली मारने की धमकी दी

पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच चल रही है. लल्लन कुमार ने प्राथमिकी में कहा था कि मनोज कुमार राय ने मुझे जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने जातिवादी गालियां भी दीं और कहा कि वह हम दलितों को गोली मार देंगे. उसने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी भी दी थी. आदमी ने पहले भी धमकी भरे फोन दिए हैं. ललन कुमार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एवं संचार विभाग के संयोजक भी हैं. आरोप है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी है. मीडिया एवं संचार विभाग के संयोजक के मुताबिक, फोन करने वाले व्यक्ति मनोज कुमार राय पहले भी कई बार उन्हें फोन पर इसी तरह की धमकियां दे चुका है.

25 मार्च को चिनहट थाने में दी थी शिकायत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य ललन कुमार ने 25 मार्च को चिनहट थाने में शिकायत दी थी. साथ ही आरोप लगाया था कि लखनऊ पुलिस पर नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया था.ललन कुमार ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी शिकायत लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस बी शिरडकर से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें