रायबरेली में दारोगा-सिपाही पर हत्या का मुकदमा दर्ज, पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया लाइन हाजिर
यूपी के रायबरेली स्थित लालगंज कोतवाली में तैनात दारोगा और सिपाही पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. यह कार्रवाई पुलिस ने बेहटाकला गांव निवासी सुरेश प्रताप सिंह की तरफ से दी गयी तहरीर के आधार पर की है.
लखनऊ. यूपी के रायबरेली से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर लालगंज कोतवाली में तैनात दारोगा और सिपाही पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. यह कार्रवाई पुलिस ने बेहटाकला गांव निवासी सुरेश प्रताप सिंह की तरफ से दी गयी तहरीर के आधार पर की है. बता दें कि पुलिस के खौफ के कारण एक युवक ने लोन नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी. एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ लालगंज को सौंपी है. इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने इस मामले में दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने की मांग की है.
परिजनों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला गांव के रहने वाले गुड्डू उर्फ अमरेश बीते रविवार को दिन में करीब तीन बजे चकवापुर मजरे बेहटा कला गांव के पास मौजूद था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि नदी के किनारे जुए की फड़ चल रही है. जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक भागने लगे. पुलिस के खौफ से अमरेश लोन नदी के किनारे स्थित एक पेड़ पर चढ़ गया. इस पर जब पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो बचने के लिए युवक ने नदीं में कूद गया. जिससे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई थी. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने मृतक का शव सरेनी-लालगंज मार्ग पर रखकर विरोध प्रदर्शन भी किया था. सुरेश का आरोप है कि पुलिस कर्मियों की वजह से ही उसके परिवार के सदस्य अमरेश की जान गई है.
Also Read: Jeeva Murder: शूटर विजय के फोन में चालू था नेपाल का सिम, काठमांडू में हुई थी संजीव जीवा मर्डर की डील
पुलिस के डर से हुई युवक की मौत
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने नदी में छलांग लगाने वाले युवक को बचाने के लिए आगे आए चरवाहों को भी डरा धमका कर भगा दिया. गुड्डू को तैरना नहीं आता था. शाम पांच बजे इन्ही चरवाहों ने गुड्डू के परिजनों को जाकर नदी में डूब जाने की जानकारी दी. जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंच कर युवक को बाहर निकालते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि लालगंज कोतवाली पुलिस की शह पर ही लोन नदी के किनारे के इलाके में काफी समय से जुआ खेला जा रहा था. आरोप है कि गांव के एक दबंग पुलिस के साथ मिलकर जुआ खिलवाने का कार्य करता था. क्षेत्रीय लोगों की माने तो जुआ खेलने वालों ने पुलिस को पैसा देने से इंकार कर दिया था. इसीलिए पुलिस ने जुआरियों को पकड़ने के लिए पहुंची थी.