ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक ट्वीट कर दावा किया है कि उनकी गाड़ी पर मेरठ से लौटते वक्त तीन से चार राउंड फायरिंग हुई . अब इस फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने वालों को साफ देखा जा सकता है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाल रंग की हुडी में एक हमलावर ओवैसी के काफिले के पीछे भाग रहा है. वहीं एक सफेद हुडी में उसके साथी को उत्तर प्रदेश के छजरसी टोल प्लाजा पर अपनी बंदूक से फायरिंग करते देखा जा सकता है. इसके साथ ही हमले के बाद बरामद बंदूक की तस्वीर भी मिली है.
Here is the cctv footage of the assassins and their attempt to run after firing on @asadowaisi #LongLiveOwaisi #AsaduddinOwaisi pic.twitter.com/ngq2HDeZpm
— Mohammed… (@mzah024) February 3, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर ओवेसी की गाड़ी पर हमला करने में इतने व्यस्त थे कि उन्हें सामने आती गाड़ी भी दिखाई नहीं दी. जिसके बाद उस गाड़ी ने हमलवार के पैर को कुचल दिया. जिससे वह नीचे जमीन पर गिर गया. सीसीटीवी फुटेज में दोनों हमलावर का चेहरा साफ तौर पर नजर आ रहा है.
ओवैसी की ओर से केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार से स्वतंत्र जांच शुरू करने का आग्रह करने के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया. ओवैसी ने भारत के चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और जांच शुरू करने का आग्रह किया. घटना के बाद ओवैसी ने कहा कि “मेरे कई दुश्मन हैं. अगर उन्हें लगता है कि मैं डर जाऊंगा, तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं डरूंगा. जब तक भगवान मुझे जिंदा रखना चाहते हैं, मैं जिंदा रहूंगा. लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि पीछे कौन है.
उत्तर प्रदेश के हापुड जिले में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुई फायरिंग मामले में एडीजी ने प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, सभी से पूछताछ की जा रही है.
Also Read: असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट- मेरठ से दिल्ली लौटने के दौरान गाड़ी पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई
Posted By Ashish Lata