उत्तर प्रदेश की यादों में CDS बिपिन रावत, भारत के शूरवीर सेनानायक को लोग कर रहे हैं याद…
हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार दोपहर को क्रैश हुआ था. बिपिन रावत के निधन की खबर सुनकर मेरठ से लेकर लखनऊ और वाराणसी तक में शोक की लहर दौड़ गई.
CDS Bipin Rawat: देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य लोगों की बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में जान चली गइ. उनके निधन की खबर से देश शोक में डूब गया है. जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, उसमें 14 लोग सवार थे. इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है. हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार दोपहर को क्रैश हुआ था. बिपिन रावत के निधन की खबर सुनकर मेरठ से लेकर लखनऊ और वाराणसी तक में शोक की लहर दौड़ गई.