नवरात्रि पर UP में होगा अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ, हर जिले को मिलेंगे 1 लाख रुपये, CM का ऐलान

Chaitra Navratri UP: चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इस बीच यूपी के योगी सरकार ने नवरात्रि के अवसर पर शक्तिपीठों और मंदिरों में विशेष आयोजन करने जा रही है. पूरे प्रदेश के सभी मंदिरों में इस साल नवरात्रि के अवसर पर अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा.

By Shweta Pandey | March 14, 2023 10:33 AM
an image

Chaitra Navratri UP: चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रहा है और 30 मार्च को समाप्त होगा. इस बीच योगी सरकार ने नवरात्रि के अवसर पर शक्तिपीठों और मंदिरों में विशेष आयोजन करने जा रही है. पूरे प्रदेश के सभी मंदिरों में इस साल नवरात्रि के अवसर पर अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए सभी जिलों के जिला अधिकारियों और मंडल मंडलों के कमिश्नर को निर्देश जारी किए गए हैं.

यूपी में अखंड रामायण दुर्गा सप्तशती पाठ

दरअसल योगी सरकार प्रदेश के अलग-अलग जिले में नवरात्रि के अवसर पर अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ कराएगी. इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को निर्देश भी भेजा गया है. सभी जिले को प्रदेश सरकार एक-एक लाख रुपये देगी.

महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी पर जोर

इस बार चैत्र नवरात्रि के मौके पर यूपी में सभी जिलों में अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी पर जोर दिया जाएगा. मंदिरों में जो भी कार्यक्रम होंगे, उनके फोटोग्राफ संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार सभी तहसील और जिला स्तर पर आयोजन समिति का गठन किया जाएगा.

चैत्र नवरात्रि मुहूर्त
Also Read: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू, इस बार बन रहा है गजलक्ष्मी राजयोग, जानें शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि, पूरे 9 दिन मां देवी को समर्पित है. साल 2023 में चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 22 मार्च से हो रही है और 30 मार्च तक है. नवरात्रि का पहला दिन बेहद खास होता है. घटस्थापना यानी कलश का खास महत्व होता है. अगर शुभ मुहूर्त की बात करें तो चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त 22 मार्च 2023 दिन बुधवार से सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शुरू है और उसी दिन सुबह 7 बजकर 32 तक है.

Exit mobile version