चंदौली में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर कंटेनर में लगी आग, बुलेट सवार दो युवक जिंदा जले, जानें पूरा मामला
चंदौली में सोमवार को एक कंटेनर गुजर रहा था. इसी दौरान हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने के कारण उसमें आग लग गई. आग लगता देख चालक ने आनन फानन में कंटेनर से कूद कर अपनी जान बचाई. इसी बीच कटरिया गांव के दो युवक बुलेट पर सवार होकर वहां से गुजर रहे थे. करंट के कारण दोनों कंटेनर से चिपक गए और जिंदा जल गए.
Lucknow: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई. हादसे में पहले कंटनेर ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जलने लगा और तभी बुलेट पर सवार दो युवक इसकी चपेट में आ गए, जिससे दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
चंदौली जनपद में औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र के कटरिया-रामनगर मार्ग पर सोमवार को एक कंटेनर ट्रक गुजर रहा था. इसी दौरान हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने के कारण उसमें आग लग गई. आग लगता देख चालक ने आनन फानन में कंटेनर से कूद कर अपनी जान बचाई. इसी बीच कटरिया गांव के दो युवक बुलेट पर सवार होकर वहां से गुजर रहे थे. करंट के कारण दोनों कंटेनर से चिपक गए और जिंदा जल गए.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक यह हादसा इतनी जल्दी हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया. लोग केवल तमाशबीन होकर रह गए. बाद में सूचना मिलने पर मुगलसराय थाने की पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. फायर बिग्रेड की टीम ने वाहन में लगी आग बुझाई. आग लगने की वजह से कंटेनर का आधा से ज्यादा हिस्सा जल गया. वहीं पुलिस ने बिजली आपूर्ति बंद कराकर शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेजा.
मृतकों की शिनाख्त 20 वर्षीय सुनील यादव और 17 वर्षीय सतावनु यादव के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि कंटेनर में लदा एल्युमिनियम फ्रेम ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार से छू गया, इस वजह से उसमें आग लग गई और पीछे से आ रहे दो युवक उसकी चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए. वहीं दोनों की मौत की सूचना के बाद परिवाहर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.