चंद्रशेखर आजाद से मिलने अस्पताल पहुंचे पहलवान साक्षी मलिक- बजरंग पूनियां , हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग उठाई

Chandrashekhar Azad: आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले के बाद यूपी की राजनीति तेज हो गई है.पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने उनसे अस्पताल में मुलाकात कर घटना को निंदनीय बताया. आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग.

By अनुज शर्मा | June 29, 2023 3:19 PM

लखनऊ. पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मालिक आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आज़ाद से मिलने के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एसबीडी अस्पताल पहुंचे. चंद्र शेखर आज़ाद पर बुधवार को देवबंद में उस समय हमला कर दिया गया था जब वह काफिले के साथ जा रहे थे. गोली मार कर जानलेवा हमला किया गया था. गनीमत रही कि गोली उनको छूकर निकल गई. हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद वह यहां एसबीडी अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों पहलवानों ने उन पर हुए हमले की निंदा की है.

मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं : पूनिया

पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि यह गलत है कि उनके जैसे लोग जो सच्चाई के लिए खड़े हैं, उन पर हमला किया जा रहा है.’ पुनिया ने कहा, मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और पुलिस से भी दोषियों को गिरफ्तार करने की अपील करता हूं.

दोषियों को कड़ी-कड़ी से सजा मिले

साक्षी मालिक सीधे आईसीयू में गईं और चंद्रशेखर का हालचाल जाना. उनसे मिलने के बाद जब वे बाहर आई तो उन्होंने मीडिया में अपना बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी-कड़ी से सजा मिलनी चाहिए. जो आदमी हर किसी के साथ खड़ा रहता है, उस पर हमला होना बहुत दुखद व निंदनीय है.

Also Read: परिवहन निगम देगा महिलाओं को बस चलाने की नौकरी, इसके लिए ड्राइविंग सीखने वालों को 6000 रुपये हर महीने मिलेंगे

Next Article

Exit mobile version