Char Dham Yatra शुरू, श्रद्धालुओं के लिए खुले भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट

Uttarakhand Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 25 अप्रैल को खुल गए थे. केदारनाथ के बाद अब भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट भी यात्रियों के लिए खुल गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 9:01 PM

Uttarakhand Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 25 अप्रैल को खुल गए थे. केदारनाथ के बाद अब भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट भी यात्रियों के लिए खुल गए हैं. कपाट खुलने से पहले ही बद्रीनाथ में बर्फबारी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद भी श्रद्धालु वहां जयकारे लगाने के साथ झूमते हुए नजर आए. हर साल की तरह इस साल भी पहली पूजा और आरती देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई. कपाट खुलने के समय बद्रीनाथ मंदिर को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया. हल्की बर्फबारी व बारिश के बीच सेना के बैण्ड की मधुर धुन और स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत व नृत्य के साथ भगवान बद्रीनाथ की स्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. 12 महीने भगवान विष्णु जहां विराजमान होते हैं, उस सृष्टि के आठवें बैकुंठ धाम को बद्रीनाथ के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि भगवान विष्णु यहां 6 महीने भक्तों को दर्शन देते हैं. वहीं दूसरी मान्यता यह भी है.. कि साल के 6 महीने मनुष्य भगवान विष्णु की पूजा करते हैं.. तो बाकी के 6 महीने यहां देवता भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. जिसमें मुख्य पुजारी खुद देवर्षि नारद होते हैं. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है. इस दिन का चयन टिहरी नरेश करते हैं जो कि एक पुरानी परंपरा रही है.

Next Article

Exit mobile version