Lucknow News: तेंदुआ के डर से लखनऊ की गलियों में पसरा सन्नाटा, अब तक दो लोगों को बना चुका है निशाना

लखनऊ के गुडंबा स्थित कल्याणपुर इलाके में शनिवार को कई कॉलोनियों में तेंदुआ टहलता नजर आया. कल्याणपुर में एक सिपाही समेत दो युवकों के घायल होने के खबर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2021 10:57 AM

Lucknow News: लखनऊ के गुडंबा स्थित कल्याणपुर इलाके में उस समय लोग दहशत में आ गए, जब शनिवार को कई कॉलोनियों में तेंदुआ टहलता नजर आया. चीता कल्याणपुर में अब तक एक युवक और एक सिपाही को घायल कर चुका है. इसके अलावा चीता, गायत्रीपुरम, कुर्सी रोड पहाड़पुर चौराहे समेत कई अन्य इलाकों में चहलकदमी कर नजर आया, जिसके बाद से लोगों ने बच्चों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी है.

Next Article

Exit mobile version